पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में लाया बारिश, दिल्ली-हरियाणा में भी IMD का अलर्ट, जानें अगले 2 दिनों का मौसम

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भीषण ठंड पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में शनिवार 11 जनवरी से मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का पूर्वी हवाओं के साथ संपर्क की वजह से इन राज्यों में 11 और 12 जनवरी को गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. वहीं राजस्थान के कुछ इलाकों में आज सुबह बारिश हुई. इसके अलावा कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और उससे सटे इलाकों में आज और कल चमक के साथ बारिश पड़ने का अनुमान है. दिल्ली में आज तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा अधिकांश स्थानों पर स्मॉग और कोहरा रहेगा. ऐसे में विभाग ने आज के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही दिन भर बादल छाए रह सकते हैं. विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 12 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही सुबह और शाम के वक्त कोहरा रह सकता है. आकड़ों के मुताबिक दिल्ली मे 12 जनवरी को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.

राजस्थान में भी होगी बारिश

मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में शनिवार से बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान व्यक्त किया है. इस बीच राज्य के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी का सितम भी जारी है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 और 11 जनवरी को राज्य में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है. इसके असर से आगामी 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम केंद्र के अनुसार, 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसके अलावा राज्य में 12 जनवरी को भी मौसम शुष्क रहने तथा हल्की बारिश और घना कोहरा छाने की संभावना है.

हरियाणा का कैसा रहेगा मौसम ?

हरियाणा में भी मौसम बदलने वाला है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है. इसके अलावा 12 और 13 जनवरी को हरियाणा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. हरियाणा में सर्दी का सितम जारी है.हरियाणा में 10 जनवरी को अंबाला का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. नारनौल में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री, हिसार में चार डिग्री, करनाल तथा सिरसा में पांच डिग्री और रोहतक में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कूनो में फिर गूंजी किलकारी… मादा चीता वीरा ने दिया 2 शावकों को जन्म, CM मोहन ने दी बधाई     |     गुना की पगारा धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड अंदर भेजने के लिए तोड़नी पड़ी दीवार     |     राज्यसभा में दिग्विजय सिंह ने लगाए MSP में भ्रष्टाचार के आरोप, कहा- सुबह जिस फसल को केंद्र रिजेक्ट करता है, शाम को व्यापारी खरीद लेता है     |     गुजरात हादसे के 19 घायलों का गुना जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, कलेक्टर-विधायक ने जाना हाल     |     ‘वो ऐसे सज्जन हैं, कह कर भूल जाते हैं’ पानीपत में अनिल विज पर बोले मनोहर लाल     |     अकोदिया पुलिस को मिली बडी सफलता,थाना क्षेत्र से चोरी गई तीन मोटर सायकल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार*     |     थाना मोहन बडोदिया पुलिस की सफलता,चोरी के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर मश्रुका किया बरामद     |     इंदौर में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अब तक खपा चुके 22 लाख के 500-500 के नोट     |     CM मोहन का नया रूप,नर्मदापुरम से इंटरसिटी में सवार होकर पहुंचे भोपाल, बच्चों को खिलाई टॉफी, यात्रियों से की बातचीत     |     करंट लगने से किसान की हुई दर्दनाक मौत, सिंचाई पंप का जोड़ रहा था कनेक्शन     |