मकसी -मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा शुजालपुर में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता सनत कुमार जैन भोपाल एवं विशेष अतिथि आशीष जोशी मुख्य कार्यकारी लोकसभा टीवी नई दिल्ली थे कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय सहसचिव मनोज जैन नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चिंटू सक्सेना ने की कार्यक्रम संयोजक पुरुषोत्तम परवानी एवं ब्लॉक अध्यक्ष किशोर खन्ना रहे एंव तेजस्वी उद्बोधन के लिए पूजा खोदानी mp ब्रेकिंग न्यूज़ रही उन्होंने गूगल युटुब एवं पोर्टल की वेबसाइटों के बारे में विस्तार से बताया अतिथियों द्वारा श्रमजीवी पत्रकार संघ के सबसे बड़े संगठन और समय-समय पर सरकार से पत्रकारों की हित की लड़ाई लड़ने की बात प्रदेश अध्यक्ष सलभ भदोरिया के नेतृत्व में सदैव खड़े रहने की बात कही इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चिंटू सक्सेना द्वारा जिले के नो ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की जिसमें शाजापुर से हेमंत आर्य मकसी से राधेश्याम देवड़ा गुलाना से सलीम शेख पोलाई कला से मुकेश शर्मा अकोदिया से लाखन राणा कालापीपल से वरुण गांधी सुजालपुर से प्रशांत शर्मा बेरछा से मनोज यादव मोहन बड़ोदिया से देवेंद्र बिसानी को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भरत पटेल शहजाद खान साकीर खान मालोटी अर्पित परमार ईशाक खान यासीन खान इकबाल खान दीपक सालेचा मनोजजोशी अनिल खामोर संजय राठौर करण मालवीय मुसब खान प्रवीण भावसार शिवा लोधी सुभाष जैन सुरेश गुर्जर शमद खान लोधी पिंटू सिंह देवड़ा नावेद खान सतीश जैन भरत परमार दामोदर नितेश जैन सचिन कलमोदीया दीपक पटेल सहित बड़ी संख्या में जिले भर से आए हुए पत्रकार मौजूद थे
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :