मक्सी।। प्राचीन जैन तीर्थ मक्षी जी (मक्सी) में 6 जनवरी को गुरुसप्तमी महोत्सव का आयोजन हुआ।विश्व पूज्य श्री मद विजय राजेन्द्र सुरीश्वर जी म सा के 198 वे जन्मदिवस एवं 118 वे स्वर्गारोहण दिवस के उपलक्ष्य में मक्सी गुरु मंदिर पर विविध धार्मिक आयोजन हुए।
प्रातः गुरुमंदिर से वरघोड़ा नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ गुरुमंदिर पहुंचा जहां लाभार्थी परिवार द्वारा गुरुदेव की आरती की।
मक्सी जैन तीर्थ पूरे भारत में एकमात्र ऐसा तीर्थ हे जहां गुरुसप्तमी महोत्सव के लाभार्थी 21 वर्षों के तय हे।इस वर्ष नवम वर्ष का लाभ सुभाष चंद्र, अजय, अभय वेदमूथा परिवार मक्सी ने लिया। दोपहर में स्वामीवात्सलय के बाद गुरुदेव की अष्टप्रकारी महापूजा हुई।शाम को संगीतकार अंकुश मेहता एवं टिम द्वारा सुंदर भजनों से गुरुदेव की संगीतमय भक्ति की।
समस्त कार्यक्रमों में नरेंद्र वेदमूथा, डॉ अश्विन ओसवाल दीपक सालेचा, योगेश जैन, नरेंद्र संघवी सुरेंद्र जैन नंदकिशोर गादिया शांतिलाल संघवी,श्रीपाल जैन, चित्रांश जैन, दीपक धारीवाल ,ओमप्रकाश कोठारी, अशोक धारीवाल, सतीश जैन, संजय जैन बाफना, दिनेश जैन, सुभाष जैन आनंद जैन, शीतल जैन, लक्की जैन, रजनीश जैन विनोद कासवा नरेंद्र कटारिया एवं नगर के गणमान्य लोग सहित बाहर से पधारे श्रद्धालु भी बड़ी संख्या शामिल हुए।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :