राजगढ़ ..
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा शनिवार को पचोर तहसील के तलेन टप्पा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। टप्पा कोर्ट में ग्राम पिपल्यातव्वकुल के प्रकरण क्र. 0734/अ6/2024-25 जिसका आवेदन टप्पा तलेन को 04 सितम्बर, 2024 को नायब तहसीलदार के आरसीएमएस पोर्टल पर प्राप्त हुया था। उक्त प्रकरण में नायब तहसीलदार द्वारा आवेदक निर्मला लववंशी पति राजेन्द्र लववंशी आदि के पक्ष में पंजीकृत दानपत्र के आधार पर नामान्तरण आदेश दिनांक 03 दिसंबर, 2024 को पारित किये गये है। परंन्तु ग्राम पिपल्यातव्वकुल के पटवारी श्री मोहन गोड द्वारा आज दिनांक तक उक्त आदेश का अमल राजस्व अभिलेख में नही किया गया है।
जिस पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा पटवारी को तत्काल निलंबन किये जाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी को दिये गए।।
Jansampark Madhya Pradesh
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :