जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने कहा,गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच बढ़ाएं

शाजापुर
—–
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बिन्दुवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मेटरनल हेल्थ, समग्र व बैंक डिटेल अपडेशन, औषधि वितरण केन्द्रों में औषधि की स्थिति, टीकाकरण, एसएनसीयू, एनआरसी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एमपी-एनसीडी कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, मलेरिया जाँच, एएमबी-एनआईपीआई लक्ष्य, मिजल्स-रूबेला, आयुष्मान कार्ड, उपस्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्यों, चाईल्ड मेटरनल डेथ, 108 एम्बुलेंस संचालन, सीएम हेल्पलाइन आदि की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला नसबंदी के संबंध में बीएमओ को निर्देश दिये कि एक दिन पूर्व नसबंदी करवाने आने वाली महिलाओं की सूची तैयार कर सर्जन को बुलाएं व ऑपरेशन कराएं, उन्होंने निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने 108 एम्बुलेंस वाहन की मॉनिटरिंग करते हुए निर्देश दिये कि 108 एम्बुलेंस मरीजों को समय पर उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करें तथा इसकी प्रतिदिन समीक्षा भी करें। मो. बड़ोदिया व कालापीपल में टीकाकरण एवं राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम लक्ष्य अनुसार कम होने पर बीएमओ पर नाराजगी व्यक्त की तथा मो. बड़ोदिया के बीपीएम का वेतन रोकने के निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि वे प्रति सप्ताह उक्त स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर इसकी समीक्षा करें एवं निगरानी कर लक्ष्य बढ़ाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में असुविधा न हो, इसके लिए चिकित्सीय विशेषज्ञों को बुलाकर विकासखण्डवार परीक्षण शिविर आयोजित करें। साथ ही आरबीएसके वाहन के माध्यम से जिला मुख्यालय पर दिव्यांग बच्चों को बुलाकर उनका परीक्षण कराएं। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में होम डेथ एवं रास्ते में डेथ न हो इसके प्रयास करें। इसके लिए आशा एवं एनएनएम के माध्यम से समय समय पर भ्रमण कराकर जानकारी लेते रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि उपस्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। इस दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों के निराकरण करने, जिला चिकित्सालय में लॉन्ड्री सेवा प्रारंभ करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, सिविल सर्जन डॉ. एमके जोशी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित यादव, डॉ. जादौन, जिला चिकित्सा अधिकारीगण, खण्ड चिकित्सा अधिकारीगण, खण्ड समन्वयक सहित अन्य चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित था।

CM Madhya Pradesh
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

#health
#madhyapradesh
#JansamparkMP
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

MP: आपका पेन रुक जाना चाहिए… कांग्रेस ने CM मोहन यादव से इन गांव के नाम बदलने की मांग की     |     2 साल पहले खोए पिता को लेने गया बेटा, आश्रम पहुंचते ही आया हार्ट अटैक… कर्मचारियों ने किया कुछ ऐसा, बच गई जान     |     उज्जैन: नेताजी के गोदाम से गायब हो गया 53 लाख का सरकारी चना, उन्हीं पर हो गई FIR     |     जिन्हें वंदे मातरम बोलने में तकलीफ उनकी महाकुंभ में एंट्री क्यों हो? स्वामी सदानंद सरस्वती ने उठाए सवाल     |     क्राइम ब्रांच के थाने में चोरी, 2 करोड़ की कार का इंजन उड़ा ले गए चोर, अधिकारियों को भनक तक नहीं?     |     IAS अधिकारी की कार के बोनट में फंसा था जहरीला सांप, देखते ही मच गई चीख-पुकार, ऐसे बची जान     |     मध्य प्रदेश: हनी ट्रैप में फंसाया, फिर शादीशुदा महिला ने बना लिया अश्लील वीडियो… ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या     |     रेलवे ने महाकुंभ के लिए चलाईं 40 स्पेशल ट्रेनें, जानें किनमें सीट मिलने के चांस ज्यादा     |     कौन रख रहा था भोपाल सेंट्रल जेल पर नजर? 69 खूंखार कैदी हैं बंद, मेड इन चाइना ड्रोन ने मचाई हलचल     |     भोपाल जेल में सेंधमारी! आतंकियों की बैरक के पास मिला ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट     |