इंदौर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विजयनगर थाने का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी, जानिए पूरा मामला
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हिंदू जागरण मंच के द्वारा रविवार को विजयनगर थाने का घेराव कर दिया हिंदू जागरण मंच का कहना है कि विजयनगर क्षेत्र में लगातार गुंडागर्दी बढ़ रही है, वहीं नशाखोरी भी लगातार बढ़ रही है जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा हमारे ही कार्यकर्ताओं पर झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई है। दरअसल पिछले दिनों पिक्चर्स पब के बाहर एक युवती को तीन बदमाशों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया था और उसके सर पर बीयर की बोतल भी फोड़ दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई थी पूरे ही मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
जिसे लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता रविवार को थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया, हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि जिस लड़की पर बदमाशों ने हमला किया था वह विशेष वर्ग के युवक थे वहीं आरोपी युवकों की शिकायत पर पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज कर लिया।
जिन्हे पुलिस ने आरोपी बनाया है वह हमारे कार्यकर्ता और वह सूचना मिलने के बाद वहां पर पहुंचे थे और घायल को अस्पताल ले जा रहे थे, इस बीच पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया और उन्हें ही आरोपी बना दिया है। इस संदर्भ में हमने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है वही एसीपी का कहना है कि हिंदू जागरण मंच द्वारा ज्ञापन लिया गया है, उन्होंने जो भी जायज मांग की है उसकी जांच की जाएगी इसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।