ACP मोहसिन की बढ़ी मुश्किलें, अब IIT कानपुर से नहीं कर पाएंगे PHD, छात्रा ने लगाया है रेप का आरोप

आईआईटी कानपुर की छात्रा के यौन शोषण के आरोपी ACP मोहसिन खान अब IIT से पीएचडी नहीं कर सकेंगे. यूपी पुलिस की ओर से उन्हें दी गई एनओसी कैंसिल कर दी गई है. आईआईटी कानपुर प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, एसीपी मोहसिन एसआईटी के सामने अपना पक्ष रखेंगे. वहीं, दूसरी एफआईआर मामले में पीड़ित छात्रा का भी बयान दर्ज कराया जाएगा. आरोपी एसीपी एफआईआर के बाद से फरार है.

सूत्रों का कहना है कि एसीपी कानपुर में ही मौजूद हैं और अपने लिए राहत की तलाश में अपने करीबियों से मुलाकात कर रहे हैं. एसआईटी ने आरोपी ACP को अल्टीमेटम दिया है, कहा है कि 48 घंटे के अंदर एसीपी मोहसिन अपना बयान दर्ज कराएं. एसीपी और उनके अधिवक्ता के खिलाफ पीड़ित छात्रा ने दूसरी एफआईआर कराई है. इसमें पीड़िता के बयान लिए जाएंगे. पीड़िता आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.

एनओसी हुई कैंसिल, नहीं हो पाएगी PHD

एसीपी मोहसिन खान पर कार्रवाई के लिए पुलिस के आलाधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है. अधिकारियों की सख्ती के बाद आरोपी एसीपी ने एसआईटी के सामने अपना पक्ष रखने की बात कही है. वह आज यानी शनिवार को एसआईटी के सामने अपना पक्ष रखेंगे. इधर, आईआईटी कानपुर ने एसीपी मोहसिन की पीएचडी पर रोक लगा दी. उन्हें यूपी पुलिस से मिली एनओसी कैंसिल कर दी गई है.

ये है मामला

कानपुर के कल्यानपुर थाने में एसीपी मोहसिन के खिलाफ आईआईटी कानपुर से पीएचडी कर रही छात्रा ने रेप समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया था. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसकी 3 दिसंबर 2023 को एक कार्य्रक्रम में एसीपी मोहिसन से मुलाकात हुई थी. इस बीच उसने जून 2024 में संपर्क कर आईआईटी कानपुर में पीएचडी में एडमिशन के लिए मदद मांगी. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई. आरोप है कि एसीपी मोहसिन शादीशुदा थे. उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक देकर उससे शादी करने का झांसा दिया और संबंध बनाए. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर एसीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न     |     अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |     पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट     |     आचार्य शंकर ने सनातन धर्म और सांस्कृतिक एकता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव पूजनीय रहेगा” : CM मोहन यादव     |     दादी के साथ सोई थी, रात में उठाकर ले गया हैवान, रेप के बाद जंगल में छोड़ा; दरिंदगी के 6 दिन बाद मूक-बधिर लड़की की मौत     |