शाजापुर
——-
सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान के मार्गदर्शन में प्रशासन गाँव की ओर अवधारणा के तहत जिले में पंजीकृत लाडली लक्ष्मी योजना की पात्र लाडली बालिकाओं को 143000 रुपये आश्वासन पत्र बालिकाओं को प्रदाय किये। इसी तरह पर्यवेक्षक श्रीमती ममता परमार द्वारा जनकल्याण शिविर गैरखेडी में प्रमाण-पत्र वितरीत किये। पर्यवेक्षक श्रीमती ललिता परमार के नेतृत्व में सेक्टर आकोदिया 22 प्रमाण पत्र, पर्यवेक्षक श्रीमती दीपशिखा के मार्गदर्शन में 18 प्रमाण पत्र एवं पर्यवेक्षक श्रीमती प्रीतिगुप्ता के मार्गदर्शन में 14 प्रमाण पत्र, इस प्रकार कुल 54 बालिकाओं को 2,00,2040 रुपये राशि के प्रमाण-पत्र प्रदाय किये गये।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
Press Information Bureau – PIB, Government of India
#सुशासन_सप्ताह_प्रशासन_गांव_की_ओर
#सुशासन_सप्ताह
#sushasansaptah2024
#goodgovernanceweek2024
#जनकल्याण_पर्व_MP
#मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान
#1YearOfMohanYadavSarkar
#jansamparkshajapur
#JansamparkMP
#shajapur
#शाजापुर