बुमराह पर अवैध बॉलिंग एक्शन का आरोप, मेलबर्न टेस्ट से पहले हुई जांच की मांग

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज और उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ जमकर कहर बरपाया है. तीन मैचों में बुमराह 20 से ज्यादा विकेट झटक चुके हैं. इस समय दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बॉलर बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है. उनकी गेंदबाजी के मुरीद ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े दिग्गज भी हैं. हालांकि मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के इस दिग्गज पर अवैध बॉलिंग एक्शन के आरोप लग रहे हैं.

बुमराह पर लगे अवैध बॉलिंग एक्शन के आरोप

मेलबर्न टेस्ट से पहले बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर बहस छिड़ गई है. उनके बॉलिंग एक्शन पर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी क्रिकेट प्रसारक इयान मौरिस ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘किसी ने भी भारत के तेज गेंदबाज बुमराह की गेंद पर सवाल क्यों नहीं उठाया? क्या यह आज कल राजनीतिक रूप से सही नहीं है? मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह थ्रो कर रहा है लेकिन कम से कम डिलीवरी के समय हाथ की स्थिति का विश्लेषण किया जाना चाहिए’. उन्होंने सुझाव दिया कि जब बुमराह बॉल डिलीवर करते हैं तब उनकी बांह की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया जाना चाहिए.

पहले भी बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर उठे हैं सवाल

यह पहला मौका नहीं है जब बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठे हो. इससे पहले बुमराह को अपने अनोखे एक्शन के चलते इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ा है. बुमराह ने पर्थ टेस्ट में जब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट झटकते हुए उसे 104 रनों पर ढेर कर दिया था तब भी उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिली थी.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाले इंडियन बॉलर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैचों की 6 पारियों में जसप्रीत बुमराह ने 21 विकेट झटके हैं. वहीं गाबा टेस्ट के दौरान वे ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर भी बने थे. वे अब तक ऑस्ट्रेलिया में 20 पारियों में कुल 53 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. बुमराह ने इस मामले में दिग्गज कपिल देव का रिकॉर्ड चकनाचूर किया है. कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में 51 टेस्ट विकेट हासिल किए थे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |