24 को आंबेडकर सम्मान मार्च तो 27 को बेलगावी में बड़ी रैली… अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस का हमला जारी

लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विरोध अब तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बयान के विरोध के दौरान संसद में धक्का-मुक्की कांड तक देखने को मिला. इस मामले को लेकर कांग्रेस किसी भी तरीके से खत्म होने नहीं देखना चाहती है. यही कारण है कि अब कांग्रेस बयान के विरोध में पूरे देश में एक नया कैंपेन चालू करने जा रही है. 24 दिसंबर को कांग्रेस आंबेडकर सम्मान मार्च निकालने के साथ ही 27 दिसंबर को बेलगावी में एक बड़ी रैली आयोजित करने जा रही है.

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने मौजूदा समय में संविधान की प्रासंगिकता को देखते हुए संसद में इस पर चर्चा की मांग की थी. बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं का अपमान करने की कोशिश की. इसके अलावा संसद में अमित शाह के बयान से सभी नेता आहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है.

उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में न तो अमित शाह और न ही पीएम मोदी किसी की तरफ से कोई माफी नहीं मांगी गई. यही कारण है कि अब कांग्रेस मांफी मंगवाने के लिए इस मुद्दे को पूरे देश में उठाने जा रही है.

कांग्रेस निकालेगी आंबेडकर सम्मान मार्च

डां. आंबेडकर के अपमान के विरोध में कांग्रेस पार्टी 24 दिसंबर को पूरे देश में आंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी. इसकी जानकारी केंद्रीय महासचिव केसी बेणुगोपाल ने दी है. कांग्रेस की तरफ से इस मार्च को आंबेडकर सम्मान मार्च नाम दिया गया है.

इस मार्च से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता अपने जिले, विधानसभा क्षेत्रों में पत्रकारों से बातचीत करेंगे और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करेंगे.

कांग्रेस कर रही इस्तीफे की मांग

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कथित रूप से आंबेडकर पर दिये गये बयान के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है और शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है, लेकिन अमित शाह ने कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया है और कांग्रेस को दलित विरोधी और आंबेडकर विरोधी करार दिया था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा- यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से पूरी तरह हट जाएगा रासायनिक कचरा     |     नए साल के पहले दिन खजराना गणेश का आशीर्वाद पाने उमड़े भक्त     |     उज्जैन के महाकाल से लेकर वाराणसी के अस्सी घाट तक… नए साल पर मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़     |     उज्जैन: पता नहीं बताने पर आंखों में झोंकी मिर्च, लोहे के डंडे से पीटा… चीखता रहा इंजीनियर     |     बहन से की छेड़छाड़ तो भाई ने लिया बदला, प्राइवेट पार्ट काट उतारा मौत के घाट, 8 महीने बाद हुआ गिरफ्तार     |     इंदौर में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ नए साल का आगाज, पुलिस रही सतर्क, ड्रोन कैमरे से रखी गई नजर     |     पत्नी के साथ मनाना चाहता था नया साल, पत्नी ने मना किया तो पति ने उठाया खौफनाक कदम     |     बाबा महाकाल के दर्शन से नए साल की शुरुआत, भस्म आरती में उमड़े हजारों श्रद्धालु     |     भोपाल गैस त्रासदी : 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा आज रात के अंधेरे में भेजा जाएगा पीथमपुर     |     साल के पहले दिन खजराना में भक्तों का उमड़ा सैलाब, गणेश जी के दर्शन कर की सुख समृद्धि की कामना     |    

preload imagepreload image