▪️डिजिटल अरेस्ट कर लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में उज्जैन के नपुलिस थाना नानाखेड़ा एवं सायबर पुलिस उज्जैन को मिली सफलता। ▪️सायबर क्राईम करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

▪️डिजिटल अरेस्ट कर लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में उज्जैन के नपुलिस थाना नानाखेड़ा एवं सायबर पुलिस उज्जैन को मिली सफलता।
▪️सायबर क्राईम करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा जिला उज्जैन के नेतृत्व में सायबर सेल उज्जैन के द्वारा डिजिटल अरेस्ट की सुचना पर सायबर सेल उज्जैन द्वारा पीड़ीत फरियादी से सम्पर्क कर त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादी नि. रामकृष्ण मिशन आश्रम नानाखेडा उज्जैन से प्रथम सुचना रिपोर्ट थाना नानाखेडा पर अपराध क्रं. 530/2024 दिनांक 30.11.24 धारा 319 (2).318 (4) बीएनएस की रिपोर्ट लेख कि गई।

▪️घटना का विवरण – फरियादी द्वारा बताया गया कि दिनांक 12 नवंबर 2024 को दोपहर 3-4 बजे के बीच मेरे मोबाइल 8794126404 पर किसी अपरिचित महिला मोबाइलनं 8878564878 से एक कॉल आया मुझे यह सूचित किया कि वह सेडेक्स इंटरनेशनल कोरियर्स की मुंबई शाखा से बात कर रही है एवं यह भी की मेरे नाम से कथित तौर पर एक ड्रग पार्सल मुंबई से ताइवान भेजा गया था जो कि वापस मुंबई आ गया है तथा इसके बारे में सीबीआई द्वारा पूछताछ की जा रही है। उसने यह भी कहा कि चूंकि इस पार्सल में ड्रग है एवं यह पार्सल मेरे मोबाइल नंबर से बुक किया गया था इसलिए मुझे स्वयं इस बाबत एक प्रथम सूचना रिपोर्ट अंधेरी पुलिस थाने पर दर्ज करवा देना चाहिए अन्यथा कोरियर कंपनी के द्वारा मेरे विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की जा रही है। यह सुनने के बाद मेरे द्वारा इस संबंध में ऐसा कोई कृत्य नहीं किए जाने एवंअनभिज्ञता जाहिर की गई। मेरा अंधेरी पुलिस थाने में कोई संपर्क नहीं होने बाबद अपनी असमर्थता दर्शाने पर उस महिला द्वारा मुझे अंधेरी पुलिस थाने से संपर्क करवा दिए जाने का कथन किया। उक्त महिला द्वारा कॉल ऑनलाइन कनेक्ट करते हुए मुझे तथाकथित अंधेरी पुलिस थाने से संपर्क करवाया गया जिसमें वहां बैठे कुछ लोगों ने वात करते हुए मेरी ड्रग सप्लाई मामले में मुझे तत्काल सर्विलांस पर लिए जाने की सूचना भी दी। मेरे द्वारा उक्त समस्त बातों का बारंबार खंडन किया गया मुझे तत्काल सर्विलांस पर लिये जाने की सुचना दी गई ओर मुझे दबाव बनाकर मेरे फोन पर इस्काई एप डाउनलोड करवाया गया ओर 24 घंटे मोबाईल अपने पास रखने के लिये मजबुर किया गया मेरे से यश बैंक खाता क्रं. 123526900000016 में कुल 59 लाख रु. एवं आइसीआइसीआइ बैंक अकाउंट का स्टेटस – करंट अकाउंट अकाउंट नंबर- 401605500319 आईएफएससी कोड – ICICI0004016 ब्रांच का पता – धंधुका (गुजरात) खाता धारक का नाम – मित्तल मार्केटिंग के नाम पर 12 लाख रु. कुल 71 लाख रुपये बताये अनुसार बैंक खातो में जमा करवाये गये ।
उपरोक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देश पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गुरु प्रसाद पारासर एवं न. पु. अधीक्षक अनुभाग नानाखेडा श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्ग दर्शन में तत्काल थाना नानाखेडा व सायबर सेल उज्जैन द्वारा उक्त धोखाधड़ी के 71 लाख में से 23 लाख रुपये यश बैंक में होल्ड करवा दिये गये अनुसंधान में यश बैंक खाता क्र. 123526900000016 से धोखाधड़ी के रुपये विभिन्न बैंको के धारको के पास रुपये ट्रांसफर किये गये थे जिसमें से पर रु. 9,79,500/-रु. खाता धारक महेश पिता रमेश कुमार फतेचंदानी SBI बैंक शाखा पल्सिकार कॉलोनी इंदौर में ट्रांसफर किये गये थे, जिसमें पुलिस थाना नानाखेडा द्वारा आरोपीगण 1-महेश पिता रमेश कुमार फतेचंदानी 2- मयंक पिता मनोज कुमार सेन व 3- यश अग्रवाल पिता मुकेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया जिन्होने बताया की उक्त पैसा सायबर ठगी का है जो पैसा हमने अकाउंट से निकालकर सतवीर पिता प्रदीप राजपुत नि. इंदौर को निकाल कर दिये हे जिसके एवज में कमीशन के रुप में पत्येक को 19 हजार 500 रुपये मिले है, आरोप सतवीर को गिरफ्तार किया गया सतवीर द्वारा बताया गया की ऑनलाईन ठगी से आये हुए पैसे में विशाल ओर चेतन पिता नरेश सिसोदिया को दिया था इसके एवज में उन्होने मुझे कमीशन रुप में 19 हजार 500 रु. दिये थे विशाल व चेतन व इनके साथी लोग उक्त ऑनलाईन धौखाधड़ी के रुपयो को ऑनलान एप्लीकेश बायनेंस के वायलेट पर यूएस डीटी करंसी में कनवर्ट कर अन्य आरोपियों को भेजते थे जिसपर विशाल व चेतन व इनके अन्य साथीगणों को काफी मुनाफा मिलता था ।

▪️गिरफ्तार आरोपी गण-

1-महेश पिता रमेश कुमार फतेचंदानी उम्र 48 साल नि. खातीवाला टेंक इंदौर

2- मयंक पिता मनोज कुमार सेन उम्र 26 साल नि. अशोक विहार राऊ इंदौर

3- यश अग्रवाल पिता मुकेश अग्रवाल उम्र 25 साल नि. द्वारकापुरी इंदौर,

4-सतवीर पिता प्रदीप सिंह राजपुत उम्र 26 साल नि. इंदौर

फरार आरोपी- 1-विशाल पिता लक्ष्मण पटोल नि. विजय नगर इंदौर, 2- चेतन पिता नरेश सिसोदिया नि. इंदौर जप्त मश्रुका- धौखाधडी के कमीशन के कुल 61 हजार 500 रु.

बैंक होल्ड राशि – 23 लाख रुपये

▪️सराहनीय कार्य-
निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि सुरेश कलेश, सउनि सुनिल गौड़, प्रआर. 1207 पीयुष मिश्रा, आर. सोहन वर्मा, आर. कमल पटेल, आर. पुष्पराज, आर. मुकेश मालवीय, आर. दुलेसिंह आर. राहुल सोलंकी एवं सायबर सेल के उनि प्रतीक यादव, प्रआर. राजपाल, प्रआर. प्रेम की मुख्य भूमिका रही।
PRO Ujjain Madhya Pradesh Police JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh PRO Bhopal
#ujjainpolice #ujjaincity #mppolice

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |