दिनांक 19.11.2024 (विश्व शौचालय दिवस) से प्रारंभ होकर दिनांक 10.12.2024 (मानवाधिकार दिवस) तक भारत शासन द्वारा मेरा शौचालय मेरा सम्मान अभियान मनाया गया। जिसके अंतर्गत हितग्राहियों के शौचालय, शासकीय शाला www भवन में निर्मित शौचालय एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर की रंगाई पुताई करवाई गई। जनपद पंचायत शाजापुर की 98 ग्राम पंचायतों में उक्त अभियान में ww www हितग्राहियों ने जोर शोर से हिस्सा लिया। अभियान दौरान व्यक्तिगत शौचालय w निर्माण हेतु 240 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिया गया एवं ग्राम स्तर पर उत्कृष्ट www शौचालय प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं स्वच्छता परिसर प्रतियोगिता का आयोजन www जनपद स्तर पर उत्कृष्ट सामुदायिक किया गया। ग्राम पंचायतों में, एवं शालाओं में स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैली अदि का आयोजन किया गया। श्रीमान ww www राजकुमार हल्दर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :