शाजापुर
——
कार्यालय कलेक्टर शाजापुर के परिसर में स्थापित वाहन स्टेण्ड को मासिक दर किराया पर प्रदान किया जाना है। वाहन स्टेण्ड संचालन (अस्थाई) की निविदा (जनवरी 25 से दिसम्बर 25 अंत तक) बंद लिफाफे में शाजापुर नगर के मूल निवासी से आमंत्रित की गई है। वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए मासिक न्यूनतम निविदा राशि मूल्य 11,000 रूपये नियत किया गया है। शर्ते कार्यालयीन समय में कक्ष क्रमांक 57 में देखी जा सकती है। बंद लिफाफे में निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2024 को दोपहर 2.00 बजे तक रहेगी। इसके पश्चात प्राप्त होने वाली समस्त निविदाओं को निरस्त करते हुए विचार नही किया जायेगा। निविदा 23 दिसम्बर 2024 को दोपहर 3.00 बजे कलेक्टर कार्यालय के विवेकानंद सभाकक्ष में खोली जायेगी।
#MadhyaPradesh
#JansamparkMP
#शाजापुर
#shajapur