शहजाद खान मक्सी। शनिवार को मक्सी नगर में एक दुःखद घटना सामने आई । जानकारी के अनुसार मक्सी बायपास पर रोड पार करते समय सड़क हादसे में गुर्जर समाज के सामाजिक कार्यकर्ता एवं मध्यप्रदेश राज्य परिवहन निगम के पूर्व कंडक्टर विक्रमसिंह पटेल का 66 वर्ष की आयु मे निधन हो गया। श्री पटेल का इलाज उज्जैन के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार को हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। सोमवार को डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंतिम यात्रा गुर्जर मोहल्ले से निकाली गई। जो कालाभाटा स्थित उनके कृषि फार्म पर पहुची जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र जीवन सिंह आनंद सिंह एवं कपिल ने दी।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :