सभी विभाग प्रगतिरत निर्माण कार्यों को समय पर पूरा कराएं – प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा की
शाजापुर, 09 दिसम्बर 2024/ सभी विभाग प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराएं, ताकि इनका लाभ आमजन को प्राप्त हो। उक्त निर्देश प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं शाजापुर जिले के प्रभारी श्री नारायन सिंह कुशवाह ने आज शाजापुर में जिला योजना समिति की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराजसिंह सिसोदिया, विधायक शाजापुर श्री अरूण भीमावद, कालापीपल श्री घनश्याम चन्द्रवंशी, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, श्री विजय सिंह बैस भी मौजूद थे।
विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि सभी विभाग जनकल्याण के कार्यों को प्राथमिकता दें। योजनाओं के कार्य समय पर पूरा करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर जिम्मेदारी के साथ कार्य करें और विभागीय कार्यों की प्रगति परिलक्षित हो। विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने अधीक्षण यंत्री से विद्युत कनेक्शन विहीन मजरेटोलों की जानकारी देने के निर्देश दिये। साथ ही मंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा शासकीय भवनों पर रूफ टॉप लगाने के निर्देश दिये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने जलजीवन मिशन के कार्यों की जानकारी देने के निर्देश दिये। साथ ही पाईपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों के समुचित दुरूस्तीकरण कराने के लिए भी कहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जलजीवन मिशन के काम समय पर पूरा कराएं। जिन योजनाओं की प्रगति लगभग 90 प्रतिशत है ऐसी योजनाओं को चालु करें और आमजन को लाभांवित करें। राजस्व की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने राम मंदिर की भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में निर्देश दिये कि जिन लोगों द्वारा रजिस्ट्रियां करवाई गई है उनके विरूद्ध भी कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने भू-माफियाओं के विरूद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने के पहले सुनिश्चित करें कि भूमि हितग्राही की ही हो, अतिक्रमण की नहीं। सामाजिक न्याय विभाग के कार्यों की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पेंशन वितरण एवं नशामुक्ति के लिए कार्य कर रहे अशासकीय संगठनों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने जिले में अधिक से अधिक सामाजिक विवाह समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये। उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि संतरो के पुराने बगीचों के जीर्णोद्धार के लिए कार्य करें। साथ ही उद्यानिकी विभाग से प्रशिक्षित मालियों को नगरपालिका एवं अन्य प्रतिष्ठान बागवानी से संबंधित कार्यों के लिए काम पर रखने में प्राथमिकता दें। महत्वाकांशी योजना पीएमएफएमई के अधिक से अधिक प्रकरण बनाने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया, विधायक श्री भीमावद व श्री चन्द्रवंशी ने भी संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कहा।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने अभियान में घर-घर संपर्क के दौरान समग्र आईडी भी चेक करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, सेतु निर्माण, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, आरईएस मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, जल संसाधन, शहरी विकास प्राधिकरण, नगरीय निकायों, राजस्व, उद्यानिकी, सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों ने विभागीय कार्यों से अवगत कराया