एडिलेड टेस्ट हारते ही भारत को मिली बुरी खबर, WTC में छिना नंबर-1 का ताज, फाइनल की उम्मीदों का झटका

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने बाजी मारी थी लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया पलटवार करने में कामयाब रहा. इस मुकाबले के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल भी पूरी तरह से बदल गई है. पिछला टेस्ट जीतकर नंबर-1 बनी टीम इंडिया से अब ये ताज छिन गया है. साथ ही फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है.

WTC की प्वॉइंट्स टेबल में छिना नंबर-1 ताज

एडिलेड टेस्ट से वहले टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 61.11 था और वह पहले नंबर पर थी. लेकिन इस हार के बाद टीम इंडिया सीधे तीसरे नंबर पर आ गिरी है. टीम इंडिया का जीत प्रतिशत अब 57.29 हो गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तीसरे से सीधा पहले नंबर पर चली गई है. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 57.69 से बढ़कर 60.71 हो गया है. यानि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बढ़ा दिया है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम 59.26 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है. उसके पास पहले नंबर पर पहुंचने का मौका है, अगर वो श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में भी हराती है.

WTC के फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस अब और रोमांचक हो गई है. हालांकि, भारत के पास अभी मौका है कि वो अपने नसीब को अपने हाथ में रखे. टीम इंडिया के पास इस सीरीज में अभी भी 3 मैच बचे हुए हैं. ऐसे में अगर भारतीय टीम बचे हुए तीनों मैच जीत लेती है तो वो सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लेगी, यानी टीम इंडिया बिना किसी परेशानी के फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, टीम इंडिया अगर इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करती है, तो भी वह फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार होगी. बस साउथ अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.

वहीं, टीम इंडिया इस सीरीज को 3-2 से अपने नाम करती है तो उसे श्रीलंका पर निर्भर रहना होगा. दरअसल, श्रीलंका को अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. इस सीरीज में श्रीलंका को कम से कम 1 मैच ड्रॉ करवाना होगा. दूसरी ओर ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होती है तो टीम इंडिया को दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका को 2-0 से हरा दे और फिर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दे. अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम लगातार तीसरी बार फाइनल खेलती हुई नजर आएगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |