90 प्रतिशत से अधिक वसूली करने वाले प्रबंधको की प्रशंसा की
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधकों एवं समिति प्रबंधकों की समीक्षा बैठक संपन्न
शाजापुर, 03 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधकों एवं समिति प्रबंधकों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने संस्थावार ऋण वसूली की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने सहकारी समिति रिछोदा में वसूली का प्रतिशत सबसे कम होने पर समिति प्रबंधक की सेवा समाप्ति तथा बेरछा के शाखा प्रबंधक श्री गोपालकृष्ण गुप्ता एवं मो. बड़ोदिया के शाखा प्रबंधक श्री कमलेश जैन की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही के निर्देश दिए। संस्था बिरगोद, तिलावद गोविंद, भेंसरोद, मंगलाज की वसूली कम होने पर समिति प्रबंधकों की एक-एक महीने का वेतन रोकने एवं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने 90 प्रतिशत से अधिक वसूली करने वाले शाखा एवं समिति प्रबंधको की प्रशंसा भी की तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिये।
इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी समिति प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक 90 प्रतिशत से अधिक ऋण वसूली के लक्ष्य की पूर्ति करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने लक्ष्यअनुरूप ऋण वसूली नहीं करने वाले शाखा प्रबंधको एवं समिति प्रबंधको को नोटिस देने के निर्देश दिए। कृषि ऋण के मामलों में बड़े बकायादारों से प्रमुखता के साथ वसूली करने तथा तहसीलदार के कोर्ट में वसूली के प्रकरण दर्ज करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये।
इस दौरान कलेक्टर ने लक्ष्य पूर्ति, कासा (करंट एवं सेविंग) खाता खोलने की संख्या बढ़ाने, नवीन समिति प्रबंधकों को प्रशिक्षण देने, शाखा प्रबंधकों को धारा 84 एवं 85 के कालातीत प्रकरणों में कार्यवाही करने, समिति प्रबंधकों को समयावधि में वसूली की राशि शाखा में जमा करने, गबन धोख़ाधड़ी प्रकरणों में शाखा प्रबंधकों को कार्यवाही करने, 31 दिसंबर तक सभी कालातीत सदस्यों की शत-प्रतिशत वसूली किये जाने, क्रिस योजना में राजस्व अधिकारियों से सतत संपर्क कर वसूली की कार्यवाही करने, वसूली के लिए ग्राम पंचायतों एवं संस्था में बड़े कालातीत सदस्यों की सूची चस्पा करने तथा पीएएफएमई योजना अंतर्गत स्वरोजगार ऋण प्रदान करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, सीईओ सीसीबी श्री विशेष श्रीवास्तव सहित शाखा प्रबंधक एवं समिति प्रबंधक उपस्थित थे।