दिल्ली का हाल फिर बेहाल, राहत के बाद फिर खराब हुई हवा, जानें कितना पहुंचा AQI

दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है, जहां एक दिन थोड़ी राहत मिलती है और फिर वही हाल हो जाता है. दिल्ली के हवा में जहां कल, सोमवार को थोड़ा सुधार हुआ, तो वहीं आज यानी मंगलवार को फिर AQI में बढ़ोतरी देखी गई. सोमवार को दिल्ली का AQI 273 था. वहीं आज, मंगलवार को फिर से दिल्ली का AQI 307 पहुंच गया है. ऐसे में दिल्ली की हवा में जहर घुलना बंद नहीं हो रहा है.

दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी लगातार 300 के पार AQI चल रहा है. इनमें दिल्ली के व्यस्त इलाकों के साथ-साथ कई इलाकों के नाम शामिल हैं, जैसे- शहादरा का 311 AQI, लोनी का 328 AQI, जहांगीरपुरी का 331 AQI, नरेला का 313 AQI, मदर डेयरी का 308 AQI, सोनिया विहार का 331 AQI, अलीपुर का 302 AQI है. यह ऐसे इलाके हैं, जहां पर AQI कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इन 7 इलाकों में AQI हमेशा 300 के पार ही रहता है.

कितना है दिल्ली का तापमान?

इसके अलावा कई जगहों का AQI 200 के पार भी है, लेकिन बहुत कम इलाके ऐसे हैं जहां का AQI 200 से कम हो. रिपोर्ट के मुताबिक आज, 3 दिसंबर को दिल्ली का सुबह का तापमान 24.54 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं दिन का पूर्वानुमान कम से कम तापमान 13.05 डिग्री सेल्सियस रहेगा और ज्यादा से ज्यादा 27.77 डिग्री सेल्सियस होने की आशंका जताई गई है.

अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम

वहीं कल 4 दिसंबर, बुधवार को दिल्ली में कम से कम 19.68 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 27.18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. यानी कल मौसम साफ रहेगा. ऐसे में आप कहीं भी घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. दिल्ली में अगले तीन दिन मौसम साफ रहने का पूर्वामान है, लेकिन उसके बाद हल्के बादल छाने की आशंका है. हालांकि इसके बाद फिर से दिल्ली का मौसम साफ होने की संभावना जताई गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |     जीजा-साली रोज मना रहे थे रंगरेलियां, पति जान गया राज तो… डेढ़ साल बाद सुलझी मर्डर मिस्ट्री     |