कोतवाली पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मामले में 2018 से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार, वीडियो देखे क्या बोले टीआई
शाजापुर।
वर्ष 2014 में थाना कोतवाली में दर्ज अपहरण एवं महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी मनोज पिता यशवंत बैरागी उम्र 35 साल निवासी कृष्णा कॉलोनी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जिला जेल दाखिल किया गया था। जो की माननीय न्यायालय के आदेश की अवमानना कर वर्ष 2018 से फरार चल रहा था। जिसकी जल्दी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर विश्वास नगर थाना किशनगंज गुजरात से स्थाईवारंटी को राउंडअप किया गया। जहां से उसे गिरफ्तार कर शाजापुर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया।
उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष वाघेला, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, प्र.आरक्षक दीपक शर्मा एवं आरक्षक राजकुमार मीणा की सराहनीय भूमिका रही।
