शाजापुर, कलेक्टर ने ग्रामों का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया, तहसील, स्कूल खरीदी केंद्र आदि की व्यवस्था भी देखी
शाजापुर।। ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम कर 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के बन रहे आयुष्मान कार्ड की प्रिंट का वितरण कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम टुकराना, छतगांव, कुकड़ी, अभयपुर, सुनेरा एवं मझानिया का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के निरीक्षण के दौरान दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ श्री राजकुमार हलदर, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, जिला विपणन अधिकारी श्रीमती जेनीफर खान सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
70 प्लस आयु के बुजुर्गों के बन रहे आयुष्मान कार्ड की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कार्य शीघ्र संपन्न करने और 70 प्लस बुजुर्गों के बने हुए आयुष्मान कार्ड की प्रिंट का वितरण ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी शिविर लगाने के लिए कलेक्टर ने कहा। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि उपचार के लिए अनुबंधित अस्पतालों की सूची भी आयुष्मान कार्ड की प्रिंट के पीछे अंकित कराएं।
इस दौरान कलेक्टर ने राजस्व महा-अभियान 3.0 के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन का निराकरण एवं नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना का सैचुरेशन, आधार लिंकिंग, परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन संबंधी गतिविधियां लक्ष्यानुसार संपादित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने इस दौरान ग्रामों में अधिक से अधिक खेत तालाब बनाने के लिए सरपंचों से कहा। साथ ही कलेक्टर ने उपयंत्रियों को निर्देश दिये कि शासकीय भूमि पर तालाब बनाने के लिए साईट सिलेक्शन करें। कलेक्टर ने ग्राम अभयपुर एवं सुनेरा में स्टॉप डेम एवं बोरी बंधान का भी निरीक्षण किया। इन ग्रामों में कलेक्टर ने आमजन से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा। साथ ही उर्वरकों की उपलब्धता की जानकारी भी ली।
——-
एफएलएन गतिविधियों का निरीक्षण
——
ग्राम सुनेरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 01 से 03 के विद्यार्थियों में गुणात्मक शैक्षणिक सुधार के लिए चल रही एफएलएन गतिविधियों का निरीक्षण कलेक्टर सुश्री बाफना ने किया। कलेक्टर ने शिक्षिका को निर्देश दिये कि विद्यार्थियों में शैक्षणिक गुणवत्ता के सुधार के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाएं। कलेक्टर ने यहां अध्ययन कर रहे छात्र आकाश, सुमित, अरसलान, शोएब से किताबें पढ़वाई एवं जोड़-घटाव कराया। कलेक्टर ने उपस्थित सरपंच श्री सुखराम धाकड़ से कहा कि वे बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए उनके माता-पिता को प्रेरित करें।
——-
टुकराना के किताब घर जंक्शन का निरीक्षण
——-
टुकराना में युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों के लिए बनाए गए किताब घर जंक्शन का निरीक्षण कलेक्टर सुश्री बाफना ने किया। इस दौरान उन्होंने किताब घर जंक्शन में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि वे भी यहां आकर पुस्तकें पढ़ सकते हैं। किताब घर जंक्शन में आवश्यकता अनुसार ओर भी पुस्तकें उपलब्ध कराई जायेगी।
——-
समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के उपार्जन का निरीक्षण
——-
कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम टुकराना एवं सुनेरा के वेयरहाउस में समर्थन मूल्य पर किये जा रहे सोयाबीन उपार्जन के कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि एफएक्यू मापदण्ड अनुसार ही सोयाबीन की खरीदी करें।
इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच टुकराना श्री बलदेव सौराष्ट्रीय, छतगांव श्री गोपाल सिंह, कुकड़ी श्री सुनील सौराष्ट्रीय, सुनेरा श्री सुखराम धाकड़ भी अपने-अपने ग्रामों में उपस्थित थे।
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
Department Of Cooperative, Madhya Pradesh
Department of School Education, Madhya Pradesh
#MadhyaPradesh
#collectoshajapur
#shajapur
#शाजापुर