एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा मणिपुर, अब तक 23 की गिरफ्तारी, 7 जिलों में इंटरनेट बंद

मणिपुर एक बार फिर जल रहा है. राजधानी इंफाल में भड़की हिंसा के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दी गई है. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए सात जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. गुस्साई भीड़ ने तीन मंत्रियों और छह विधायकों के घर में आग लगा दी. कार और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की.

मणिपुर पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुस्साई भीड़ ने राज्य के मंत्रियों और विधायकों समेत जन प्रतिनिधियों के घरों और संपत्तियों को निशाना बनाया है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का सहारा लिया. इम्फाल में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सेना और असम राइफल्स के जवानों की तैनाती की गई है. फ्लैग मार्च निकाला गया. भीड़ को तितर-बितर करने के क्रम में आठ लोग घायल हुए हैं.

अब तक 23 की गिरफ्तारी, 7 जिलों में इंटरनेट बंद

घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में शामिल 23 लोगों को अरेस्ट किया गया है. इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम और बिष्णुपुर जिलों से इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से 32 पिस्टल, एसबीबीएल के 07 राउंड, 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. अगले आदेश तक शहर में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है. इंटरनेट और मोबाइल सर्विस को 2 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए एसएसपी/सीओ को जमीन पर तैनात किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी 24 घंटे स्थिति पर गंभीरता से नजर रख रहे हैं.

आखिरी मणिपुर में कैसे भड़की हिंसा?

जिरी नदी से तीन शव मिलने के बाद लोगों में गुस्सा फूट गया. इसी को लेकर नाराज लोगों ने मंत्री के घर का रुख किया लेकिन जब उन्हें पता चला कि मंत्री जी राज्य में नहीं है. इसके बाद नाराज लोगों ने घर में तोड़ फोड़ और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया. हिंसा के विरोध में लोगों ने इंफाल में प्रदर्शन किया गया और आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की. हालात को देखते हुए इंफाल में इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सात जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सनातन बोर्ड की मांग जायज… धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन     |     लाखों के कपड़े, बाइक दिलाई… गर्लफ्रेंड पर लुटाई दौलत, कंपनी में 90 लाख के गबन करने वाले HR की कहानी     |     यूपी उपचुनाव में 2022 की तुलना में 13 फीसदी घटा मतदान, किसके नफा और किसे नुकसान     |     20 लाख नहीं, 10 हजार ही उड़ाए… शादीवाले घर में नोटों की गड्डियां उड़ाने की असली कहानी क्या?     |     निकाह के बाद बीवी को घुमाने ले गया कतर, फिर शेख संग की ऐसी डील… पत्नी ने भारत लौटकर सुनाई जुल्म-ओ-सितम की दास्तां     |     मुंह-कान से निकल रहा था खून, रेप की कोशिश और बेटी का मर्डर… 4 साल तक पिता ने लड़ी कानूनी लड़ाई; अब मिला इंसाफ     |     महाराष्ट्र में टूट गया 30 साल का रिकॉर्ड, 1995 में जब हुई थी बंपर वोटिंग तब किसकी बनी थी सरकार?     |     कब तक घुटेगा दिल्ली में दम? 10 इलाकों में AQI 400 के पार, अब नहीं मंगा सकेंगे ऑनलाइन पटाखे     |     मक्सी में खाद्य विभाग की टीम ने होटल और दुकानों पर जांच कर सैंपल लिए राजस्व और पुलिस अमला भी मौजूद रहा     |     शाजापुर, कलेक्टर ने ग्रामों का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया, तहसील, स्कूल खरीदी केंद्र आदि की व्यवस्था भी देखी     |