कुर्सियां फेंकी, गालियां दीं और.. नवनीत राणा ने रैली में बवाल पर क्या-क्या कहा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ गए हैं. इसी बीच अमरावती के दरियापुर के खल्लार गांव में पूर्व सांसद, बीजेपी नेता नवनीत राणा एक रैली को संबोधित करने पहुंची थीं. इस प्रचार सभा के दौरान बड़ा बवाल हुआ. बैठक में शामिल होने आए कुछ लोगों ने बैठक में कुर्सियां ​​फेंक दीं. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने आरोप लगाया है कि उन पर कुर्सियां ​​फेंकी गईं.

नवनीत राणा शनिवार को अमरावती में रैली करने पहुंची थीं. उनकी रैली में जमकर हंगामा हुआ. गुस्साई भीड़ ने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. नवनीत राणा ने दावा किया कि भीड़ ने उनकी तरफ भी कुर्सियां फेंकी और वो बाल-बाल बचीं.

“मुझ पर कुर्सियां फेंकी, गालियां दीं”

इस मामले पर नवनीत राणा ने कहा, मुझे देखकर उन लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. मेरे पुलिस सुरक्षा गार्डों को भी पीटा गया. उन्होंने मुझे पीटा, उन्होंने मुझ पर कुर्सियां फेंकी. उन्होंने मेरी जाति को लेकर गाली दी. मुझ पर थूकने की कोशिश की. नवनीत राणा ने आगे कहा, अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अमरावती जिले का पूरा हिंदू समाज इस जगह पर इकट्ठा होगा.

नवनीत राणा ने शिकायत दर्ज कराई

युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदिले के प्रचार के लिए एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया था. उन्हीं के समर्थन में प्रचार करने नवनीत राणा पहुंची थीं. सभा में हंगामा मचने के बाद राणा ने खल्लार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही बीजेपी सांसद ने सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए.

इस हंगामे के बाद खल्लार गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में 45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस हंगामा मचाने वालों की तलाश कर रही है. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जबलपुर में जुआ खेलने से रोका तो चाकू मार कर चार लोगों को उतार दिया मौत के घाट, दो की हालत गंभीर     |     एमपी बोर्ड 10वीं – 12वीं परीक्षा में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी… तो फिर कैसी होगी आंसर शीट     |     कुंभ स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की कार कंटेनर से टकराई, 3 की मौत… भोपाल रोड के पास हादसा     |     कांग्रेस के मंच पर पहुंचीं कांशीराम की बहन, जीतू पटवारी नंबर बढ़ाने में जुटे     |     Maha Kumbh जाने के लिए इन दो स्टेशनों पर हंगामा… प्रयागराज एक्सप्रेस के अंदर से लगाए गेट, तो लोगों ने की पत्थरबाजी     |     ‘दीवारों में मुझे कैद करके रख दिया’… दूर हुई शिकायत, IAS नेहा मारव्या को 14 साल में पहली बार मिली फील्ड पोस्टिंग     |     डॉ. मोहन यादव ने जापान में किया रोड शो, निवेशकों के साथ हुआ ‘इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट’     |     अंकिता राठौर और हसनैन अंसारी को कोर्ट से बड़ा झटका, शादी का आवेदन खारिज     |     शिक्षक पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, पुलिस ने किया मामले का खुलासा     |     मां शब्द को शर्मसार कर दिया! गणेश मंदिर में 3 साल की बच्ची को छोड़ गई     |