संभागायुक्त श्री गुप्ता ने मक्सी स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 252, 253, 256, 257 का निरीक्षण किया, फोटो निर्वाचक नामावली द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के सबंध में बैठक संपन्न

शाजापुर
—–
फोटो निर्वाचक नामावली द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा आयुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन को जिला शाजापुर के लिये रोल प्रेक्षक द्वारा आयोग के निर्देशानुसार उज्जैन संभागायुक्त एवं रोल प्रेक्षक श्री संजय गुप्ता द्वारा शाजापुर जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 167 – शाजापुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 252,253,256, एवं 257 नगर मक्सी में पहुंचकर फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित बीएलओ से चर्चा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी प्राप्त की गई।

उज्जैन संभागायुक्त एवं रोल प्रेक्षक श्री संजय गुप्ता ने मतदाता सूची को अद्यतन किए जाने के संदर्भ में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाता के नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अन्तर्गत 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए जिले में 16 नवम्बर (शनिवार) एवं 17 नवम्बर (रविवार) को विशेष कैम्प में सभी पात्र मतदातओं के नाम जोड़ने के लिए निर्देश दिये गये कि मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये।
————-
फोटो निर्वाचक नामावली द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के सबंध में बैठक
————–
उज्जैन संभागायुक्त एवं रोल प्रेक्षक श्री संजय गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेक्ट सभाकक्ष में आज बैठक लेकर जिले के आरओ,ईआरओ एवं एईआरओ, जिले के वर्तमान क्षेत्रीय सांसद,विधायक,मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि के साथ चर्चा की गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अन्तर्गत 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए शाजापुर जिले में 9 नवम्बर (शनिवार), 10 नवम्बर (रविवार), 16 नवम्बर (शनिवार) एवं 17 नवम्बर (रविवार) को विशेष कैम्प एवं निर्वाचन के संबंध में जानकारी दी गई ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना द्वारा रोल प्रेक्षक एवं समस्त राजनैतिक दल को फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को 01 जनवरी 2025 अर्हता तिथि के मान से कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया जाने एवं शाजापुर जिले में प्रारुप प्रकाशन के अंतर्गत 03 विधानसभाओ में कुल मतदाताओं की संख्या 6,98,177 जिसमे पुरूष मतदाताओं की संख्या 359290, महिला मतदाताओं 338880 एवं अन्य में 7 थर्ड जेण्डर जिले का जेण्डर रेशो 948 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 943 दर्ज होने से अवगत कराया गया ।

अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को ईआरओ नेट पर प्राप्त होने वाले फार्म का निराकरण नियत समयावधि में करने के निर्देश दिये गये। सात दिवस की समयावधि से अधिक अवधि के फार्म लंबित न रहे इसका सतत् माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिये साथ ही बीएलओ द्वारा एप के माध्यम से की जा रही प्रविष्टी एवं संलग्न अपलोड किये जा रहे दस्तावेज की जांच उपरांत ही दावे-आपत्तियों के निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को बी.एल.ओ. एप पोर्टल को चैक करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में रोल प्रेक्षक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान जेण्डर रेशो एवं ईपी रेशो एवं लक्षित जेण्डर रेशो ईपी रेशो की समीक्षा की गई। जिले में जेण्डर रेशो 943 दर्ज है जिसमें रोल प्रेक्षक श्री गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया कि विधानसभा में प्लान तैयार कर स्वीप गतिविधियां के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर अनुमानित महिला मतदाता के अनुपात में महिलाओं के अधिक नाम जोडने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये। विधानसभा क्षै़त्र 169- कालापीपल मे कार्य अच्छा हुआ है, परन्तु अभी भी सर्वाधिक गेप उसी विधानसभा मे होने से लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 167-शाजापुर एवं 168-शुजालपुर में भी दिये गये लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिये,उपस्थित जनप्रतिनिधियो की टीम को भी जिले मे जेण्डर रेशो एवं ईपी रेशो के गेप को पूर्ण कराने मे सहयोग प्रदान करने एवं राजनैतिक दलो की ओर से मतदान केन्द्र पर नियुक्त किये गये। बी.एल.ए. को बी.एल.ओ. के साथ विशेष केम्प की तिथियो में उपस्थित रहने की सूचना करने हेतु अवगत कराया गया ।

शाजापुर जिले में 3 विधानसभाओं को नवीन नाम जोडने के संबंध में लक्ष्य दिया गया। जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षैत्र 167-शाजापुर को 6391, विधानसभा क्षेत्र 168-शुजालपुर को 3802 विधानसभा क्षेत्र, 169-कालापीपल को 3800 नवीन मतदाताओं के नाम जोडने हेतु विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिले का कुल लक्ष्य 13961 रखा गया है ।

उज्जैन संभागायुक्त एवं रोल प्रेक्षक श्री गुप्ता द्वारा जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्र 167-शाजापुर,168-शुजालपुर एवं 169-कालापीपल के वर्तमान जेण्डर रेशो एवं ईपी रेशो एवं लक्षित जेण्डर रेशो ईपी रेशो की समीक्षा की गई। जिले में जेण्डर रेशो 61.42 दर्ज है जिसमें रोल प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि विधानसभा में प्लान तैयार कर स्वीप गतिविधियां के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर अनुमानित महिला मतदाता के अनुपात में महिलाओं के अधिक नाम जोडने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर सुश्री अर्चना कुमारी अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शुजालपुर, शाजापुर के लिये नामावली कार्य की जांच हेतु नियुक्त श्री रणजीत कुमार उपायुक्त (राजस्व) उज्जैन संभाग उज्जैन, सुश्री गरिमा रावत उपायुक्त भु-अभिलेख उज्जैन, श्री शिवम यादव सहायक कलेक्टर शाजापुर, बी.एस.सोलंकी अपर कलेक्टर शाजापुर, श्री संतोष टेगोर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत, श्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सुश्री मनीषा वास्कले अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शाजापुर, जिले की विधानसभा क्षैत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शाजापुर,शुजालपुर,कालापीपल, गुलाना, पोलायकला, अवं. बड़ोदिया,जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक, वर्तमान क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक के प्रतिनिधि एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री विजय जोशी भा.ज.पा. जिला मिडिया प्रभारी व श्री विजय बेस एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस की और से जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजेश पारछे, विधायक प्रतिनिधि 167-शाजापुर श्री मनोहर विश्वकर्मा एवं श्री शीतल भावसार उपस्थित रहें।

Election Commission of India
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Ujjain Commissioner

#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |     श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने पर विवाद! वायरल वीडियो पर भड़के सिख, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिए जांच के आदेश     |     ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार     |