कलेक्टर ने सीएमओ मक्सी एवं पानखेड़ी को कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश दिये —– प्रगतिरत निर्माण कार्यों एवं सीवरेज परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
शाजापुर
—-
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा एम. पी. यू.डी. अंतर्गत प्रगतिरत सिवरेज परियोजनाओ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने नगरीय निकायो की सामान्य बैठक में निर्देश दिये कि ऐसे निर्माण कार्य जो एक वर्ष से अधिक से किसी कारणवश लंबित है उनकी आवश्यक कार्यवाही कर तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करें। साथ ही उन्होंने नगर परिषद मक्सी एवं पानखेड़ी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्माण कार्य विलंब से प्रारंभ किये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला शाजापुर को दिये। इस दौरान नगरीय निकायो में राजस्व वसूली की वर्तमान स्थति अत्यधिक कम पाई जाने पर कलेक्टर द्वारा जिन विभागो जैसे एम.पी.ई.बी., इण्डस्ट्री आदि से बकाया वसूली की कार्यवाही किये जाने, पिछले वर्ष 2023-24 से राजस्व वसूली के विरूद्ध इस वर्ष 2024-25 की वसूली 40 प्रतिशत अधिक किये जाने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री बाफना द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में 100 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किये जाने एवं सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल में प्राप्त शिकायतो को त्वरित एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण किये जाने के निर्देश दिये।
इसके पूर्व कलेक्टर द्वारा नगरीय निकाय शाजापुर में चल रही सीवरेज परियोजना के कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने रोड रेस्टोरेशन हाउस होल्ड कनेक्शन का कार्य जल्द से जल्द से पूर्ण कराये जाने एवं नगरीय निकाय में एस. टी. पी. के प्राप्त जल को नगरीय निकाय के अतिरिक्त अन्य विभाग अंतर्गत प्रचलित निर्माण कार्यों में आगामी तीन माह तक निःशुल्क प्रदाय किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही साथ नगर परिषद पोलायकलॉ एवं पानखेडी में हाउस होल्ड कनेक्शन एवं पेयजल पाईप लाईन की समूचित व्यवस्था को अतिशिघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला शाजापुर श्री राजकुमार हलदर एवं सीएमओ नगरपालिका शाजापुर डॉ. मधु सक्सेना सहित जिले की समस्त नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद शुजालपुर व नगर परिषद मक्सी, अकोदिया, पानखेडी, पोलायकलॉ के मुख्य नगर पालिका अधिकारीगणो के साथ-साथ मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमि. के प्रोजेक्ट मेनेजर व इंजीनियर भी उपस्थित थे।
#madhyapradesh
#collectoshajapur
#shajapur
#शाजापुर