दिल्ली: कनाडा एंबेसी के सामने हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के सदस्यों का प्रदर्शन, बैरिकेड पर चढ़े प्रदर्शनकारी

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने ब्रैम्पटन में हिन्दू सभा मंदिर को निशाना बनाया. इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से मारपीट की और खालिस्तानी झंडे दिखाए. इस घटना लोगों में काफी नाराजगी है. दोनों देशों के बीच रिश्तों और भी खटास ला दी. इस बीच हिन्दू सिख ग्लोबल फोरम के सदस्यों ने दिल्ली में कनाडा एंबेसी के सामने कनाडा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बड़ी तादाद में फोरम के सदस्य इकट्ठा हुए और कनाडा एंबेसी की तरफ बढ़ने लगे.

प्रदर्शन को देखते हुए भारी तादाद में पुलिस के जवान तैनात रहे. फोरम के सदस्यों को रोकने के लिए पुलिस ने दो लेयर की बैरिकेडिंग लगाई थी. गुस्साए सदस्यों ने पहले बैरिकेडिंग तोड़ दिया और दूसरे बैरिकेडिंग की तरफ आगे बढ़ने लगे, हालांकि तब तक दिल्ली पुलिस ने उनको कनाडा एंबेसी तक जाने के लिए रोक दिया .

बैरिकेडिंग पर चढ़े प्रदर्शनकारी

इस दौरान हिन्दू सिख ग्लोबल फोरम के सदस्य हाथों में तख्ती लिए नजर आए. सभी लोगों ने कनाडा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोग बैरिकेडिंग तोड़कर उसके ऊपर चढ़ गए. प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता हा कि किस तरह से बैरिकेडिंग जमीन पर गिरी पड़ी हुई हैं. प्रदर्शन में सरदार इकबाल सिंह लालपुरा, मुख्य संरक्षक, हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के अध्यक्ष सरदार तरविंदर सिंह मारवाहमेत कई लोग शामिल हुए.

‘मंदिरों को निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण’

इस दौरान शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि मंदिरों पर हमला करना बेहद गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के दौरान एक पूरी पीढ़ी नष्ट हो गई थी. वो या तो मारे गए या वो दूसरे देशों में चले गए. फिर उन्होंने हमारी युवा पीढ़ी के जीवन को बर्बाद करने के लिए ड्रग्स की शुरुआत की. जब उन्होंने देखा कि पंजाब फल-फूल रहा है, उन्होंने धर्मांतरण शुरू कर दिया और अब मंदिरों पर हमला करने की यह नई बात शुरू हो गई है.

‘सच्चा सिख कभी खालिस्तानी नहीं हो सकता’

उन्होंने आगे कहा कि हम यहां यह बताने के लिए हैं कि एक सच्चा सिख कभी खालिस्तानी नहीं हो सकता यदि वो एक अलग राष्ट्र चाहते हैं, तो उन्हें इसे अपने तक ही सीमित रखना चाहिए. हम चाहते हैं कि हमारे तिरंगे और हमारे देश का हर समय सम्मान किया जाए. इसके बाद हिन्दू सिख ग्लोबल फोरम ने ज्ञापन देकर अपना प्रदर्शन खत्म किया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कब तक घुटेगा दिल्ली में दम? 10 इलाकों में AQI 400 के पार, अब नहीं मंगा सकेंगे ऑनलाइन पटाखे     |     मक्सी में खाद्य विभाग की टीम ने होटल और दुकानों पर जांच कर सैंपल लिए राजस्व और पुलिस अमला भी मौजूद रहा     |     शाजापुर, कलेक्टर ने ग्रामों का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया, तहसील, स्कूल खरीदी केंद्र आदि की व्यवस्था भी देखी     |     शाजापुर जिले में कई थाने के टीआई बदले, जारी हुआ आदेश     |     भोपाल में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक, नवंबर में सातवीं बार एक्यूआई 300 के पार     |     मध्‍य प्रदेश के मऊगंज में धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में पथराव, चार घायल     |     स्कूल में दौड़ की प्रतियोगिता के लिए प्रैक्टिस कर रहीं तीन छात्राओं को ट्रक ने कुचला, एक की मौत     |     मदनमहल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लेट होने से भड़के यात्री, इंजन की खिड़की का कांच तोड़ लाको पायलट से गाली गलौच     |     मध्य प्रदेश वालों के लिए वाराणसी-अयोध्या तीर्थ दर्शन का मौका, आवेदन की तिथि आगे बढ़ी; पूरी जानकारी वीडियो में     |     MP में IAS, IPS की पोस्टिंग और मुख्यमंत्री पर भ्रामक वीडियो बनाने वाले युवक पर केस दर्ज     |