मां की कब्र पर क्यों सोता है 8 साल का जीन यूसुफ? दिल दहला देने वाली है गाजा की ये कहानी

हमास और इजराइल के बीच जारी संघर्ष को एक साल से भी अधिक का समय हो चुका है, लेकिन फिलहाल शांति की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इस संघर्ष ने आम लोगों की जिंदगी पर गहरा असर डाला है. बुनियादी सुविधाओं की कमी और संपत्ति का नुकसान तो है ही, साथ ही जिंदगी की सबसे जरूरी चीजें भी उनसे छिन गई हैं. गाजा के एक छोटे से लड़के, आठ साल के जीन यूसूफ की कहानी इस दुख की असली तस्वीर पेश करती है. जीन अपनी मां से बहुत प्यार करते थे, लेकिन पिछले महीने एक इजराइली हमले में उनकी मां की मौत हो गई. अब हर रात जैन अपनी मां की कब्र पर सोते हैं. वे कहते हैं, “मैं अपनी मां को गले लगाना चाहता हूं. जब मैं उनकी कब्र पर सोता हूं और उसे चूमता हूं, तो मेरा दिल रुक जाता है. मुझे लगता है कि मेरी मां मेरे दिल में आ जाती है.”

जीन के पास अपनी मां के खोने का गहरा दर्द है, लेकिन उसका यह तरीका है जिससे वह अपनी मां के करीब महसूस करता है. जीन कहते कि वह बड़ा होकर डॉक्टर बनेंगे ताकि वो अपनी मां को ठीक कर सके, क्योंकि उसकी मां बीमारी से बहुत परेशान थी. लेकिन अब युद्ध ने उसकी जिदंगी को ऐसे पलट दिया कि वह अपने घर, अपनी मां और अपने बचपन की यादों से दूर हो गए.

मां गुस्सा मत हो, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं- जीन

जीन का सपना है कि वह एक दिन अपने पुराने घर लौट सके, जहां उसकी मां की यादें हैं. वह उन जगहों को फिर से देखना चाहता है जहां उसकी मां खाना बनाती थी, उसे देखती थी, और उसकी देखभाल करती थी. उनके पिता बताते हैं कि उनके बेटे ने अपनी मां की दो तस्वीरें अपने फोन पर सहेज रखी हैं. वह अक्सर फोन उठाकर उससे बात करने का नाटक करता है और कहता है, “मां गुस्सा मत हो, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.” फिर वह उसकी मुस्कुराती हुई तस्वीर देखकर कुछ पल के लिए शांति महसूस करते हैं.

क्या हालात है बच्चों की ?

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक पिछले एक साल में 35,000 से ज़्यादा बच्चे अपने माता-पिता को खो चुके हैं. इन बच्चों की जिंदगी में न केवल दर्द है, बल्कि एक अनिश्चित भविष्य का डर भी है. जीन जैसे बच्चे अपनी मासूमियत और खुशियों को छोड़कर, इस युद्ध के बीच सिर्फ अपने खोए हुए रिश्तों के साथ जी रहे हैं.

जीन के पिता पहले एक शेफ के रूप में काम करते थे, लेकिन अब उनका परिवार तंबू में रह रहा है. उनका घर युद्ध में नष्ट हो गया और अब वे मध्य गाजा के देयर अल बलाह में रहते हैं, जो एक कब्रिस्तान के पास है. सर्दियों की शुरुआत ने उनकी स्थिति और भी कठिन बना दी है. जीन के पास अब सर्दी से बचने के लिए ढंग के कपड़े नहीं हैं. उसके पिता कहते हैं, “जब मेरा बेटा मुझसे कपड़े मांगता है, तो मैं क्या करूं? वह अब बड़ा हो गया है, उसके पास नए कपड़े नहीं हैं.”

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कब तक घुटेगा दिल्ली में दम? 10 इलाकों में AQI 400 के पार, अब नहीं मंगा सकेंगे ऑनलाइन पटाखे     |     मक्सी में खाद्य विभाग की टीम ने होटल और दुकानों पर जांच कर सैंपल लिए राजस्व और पुलिस अमला भी मौजूद रहा     |     शाजापुर, कलेक्टर ने ग्रामों का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया, तहसील, स्कूल खरीदी केंद्र आदि की व्यवस्था भी देखी     |     शाजापुर जिले में कई थाने के टीआई बदले, जारी हुआ आदेश     |     भोपाल में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक, नवंबर में सातवीं बार एक्यूआई 300 के पार     |     मध्‍य प्रदेश के मऊगंज में धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में पथराव, चार घायल     |     स्कूल में दौड़ की प्रतियोगिता के लिए प्रैक्टिस कर रहीं तीन छात्राओं को ट्रक ने कुचला, एक की मौत     |     मदनमहल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लेट होने से भड़के यात्री, इंजन की खिड़की का कांच तोड़ लाको पायलट से गाली गलौच     |     मध्य प्रदेश वालों के लिए वाराणसी-अयोध्या तीर्थ दर्शन का मौका, आवेदन की तिथि आगे बढ़ी; पूरी जानकारी वीडियो में     |     MP में IAS, IPS की पोस्टिंग और मुख्यमंत्री पर भ्रामक वीडियो बनाने वाले युवक पर केस दर्ज     |