मक्सी में सोयाबीन समर्थन मूल्य की खरीदी शुरू, खरीदी केंद्र पर आने वाले किसानों के लिए की गई बेहतर व्यवस्थाएं
शहजाद खान मक्सी।।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन खरीदी का मक्सी सोसायटी ने श्री गणेश करते हुए दो ट्राली सोयाबीन ग्रेडिंग वाला ( एफएक्यू मानक ) का खरीदा हे। सभी किसानों के लिए जन सुविधा जैसे टेंट पीने के लिए पानी बैठने के लिए कुर्सियां आदी केंद्रीय भंडार गृह द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर सेंट्रल वेयर हाउस प्रबंधक के के वशिष्ठ सहायक सुरेंद्र सिंह, कनिष्क सहायक मनीष पांडे, समिति प्रबंधक मनोज कुमार गामी, हरपालसिंह जादौन, सर्वेयर वीरेंद्र सिंह, पत्रकार भरत पटेल किसान दीपक पटेल एव दिनेश पाटीदार की दो ट्राली सोयाबीन खरीदा है। जिसका समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति कुंटल है। जानकारी देते हुए मक्सी सोसायटी प्रबंधक मनोज गामी ने बताया की जिन किसानों के पंजीयन हो गए हैं वह स्लाट बुक करा कर ही जाए सभी किसानों से निवेदन है की ग्रेडिंग किया हुआ सुखा ओर साफ सुथरा माल लेकर मक्सी सेंट्रल वेयर हाउस लेकर आए ताकी किसानों का सैंपल फैल न हो और उन्हें वापस न जाना पड़े जिससे किसानों को परेशानी न उठाना पड़े।
विडियो….