देवास कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिले की विभिन्‍न सेवा सहकारी समितियों का किया निरीक्षण

शाजापुर
———
राजस्‍व एवं कृषि विभाग के अधिकारी खाद विक्रय केन्‍द्रों पर प्रतिदिन नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें
—–
कलेक्टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने कृषक भारती सेवा केंद्र #देवास, टोंककला, चिड़ावद, पीपल्‍या सड़क, आलरी एवं रतन खेड़ी में सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने संबंधित अधिकारियों को खाद वितरण के संबंध में आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि राजस्‍व, कृषि विभाग के अधिकारी खाद विक्रय केन्‍द्रों पर प्रतिदिन नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि श्री गोपेश पाठक, सहायक संचालक कृषि श्री लोकेश गंगराडे सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानों से चर्चा कर बताया कि जिले में उर्वरकों का पर्याप्‍त भण्‍डार कर खाद विक्रय केन्‍द्रों से लगातार खाद उपलब्‍ध कराया जा रहा है। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। एक-दो दिन में डीएपी का रैक इफको कंपनी द्वारा प्रदान किया जाने वाला है, जो कि शीघ्र किसानों को प्राप्त हो जाएगा।
कृषक भारती सेवा केंद्र देवास में वरिष्‍ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर श्री जी.पी. शर्मा ने कृषक भारती सेवा केंद्र से विगत 4 वर्षो में किसानों को उपलब्ध करवाए गये उर्वरक, अन्य कृषि आदानो एवं अन्य सेवाओें के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृभको प्रधानमंत्री कृषि समृधि केंद्र देवास (PMKSK) पर किसानो को कृषि विज्ञान केंद के वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में अवगत करवाया गया। किसानो द्वारा केंद्र पर उर्वरको की बिक्री प्रणाली एवं अन्य सुविधाओ व व्यवस्थाओ पर संतोष व्यक्त किया गया तथा बताया कि कृभको के इस केंद्र पर वर्ष भर सभी प्रकार के उर्वरक, जैव उर्वरक, बीज एवं अन्य कृषि आदान शासन द्वारा निर्धारित दरो पर ही उपलब्ध करवाये जाते है।
कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने चिड़ावद में सेवा सहकारी समिति के निरीक्षण के दौरान समिति के गोदम के लिए जगह का चिन्‍हांकन करने के निर्देश दिये। दिये। चिड़ावद में पंचायत भवन के लिए सीईओ जनपद के माध्‍यम से प्रस्‍ताव भिजवाने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने चिड़ावद में स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर सीएचओ अनुपस्थित पाये जाने पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
#dewas

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |     श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने पर विवाद! वायरल वीडियो पर भड़के सिख, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिए जांच के आदेश     |     ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार     |