शिक्षा के अधिकार अधिनियम के निर्धारित मापदंड पूर्ण नहीं करने वाली 40 शालाओं को मर्ज एवं 2 शालाओं को बंद किया
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के निर्धारित मापदंड पूर्ण नहीं करने वाली
40 शालाओं को मर्ज एवं 2 शालाओं को बंद किया
——
शाजापुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा शाजापुर जिले की ऐसी प्राथमिक व माध्यमिक शालाएं जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित मापदंड पूर्ण नहीं करती हैं, ऐसी शालाओं का युक्तियुक्तकरण करने के निर्देश दिये गये थे।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार शाजापुर जिले में संचालित 42 शालाओं का 30 सितंबर की स्थिति में पुनः सत्यापन कराया गया। जिसमें 42 शालाओं के नामांकन में वृद्धि एवं सुधार नहीं पाये जाने की स्थिति में 40 शालाओं को मर्ज (यक्तियुक्त करण) किया गया तथा 02 शालाओं को बंद किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर विकासखण्ड की प्रा.वि जोरापूरा को मा.वि जोरापूरा में मर्ज किया गया है। इसी प्रकार क.प्रा.वि. पाडली को बालक प्रा.वि. पाडली, प्रावि बामनियाखेड़ी को मावि भदोनी, ईजीएस धाकड़ा रामपुरा गुर्जर को मावि सामगीमाना, प्रावि भूमरी को मावि दुहानी, ईजीएस इन्दिरा आवास हीरपुर टेका को जीपीएस भरड़, ईजीएस विघ्नेश्वर नगर वार्ड 28 को मावि गिरवर, प्रावि मझानिया को नवीन प्रावि मझानिया, प्रावि पीरखेड़ी को प्रावि बागरी मो., सेटेलाईट शाला डेकड़ी को ए.मा.वि. महू, यूजीईएस बोर्डीखेड़ा टांडा बोर्डी को प्रा.वि. बोरडी, यूईजीएस पिपलिया गुर्जर नारायणगांव को प्रावि हरणगांव में मर्ज किया गया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड शुजालपुर की प्रावि टुगनी को प्रावि गुंजारी, जीपीएस ईजीएस खेड़ा नारायणपुर को यूजीईएस खेड़ा रिछोदा, जीपीएस नेवजखेड़ी को क.प्रा.वि. अवंतीपुर बड़ोदिया, शा.प्रावि. अख्त्यारपुर को हा.स्कूल अख्त्यारपुर, शाप्रावि अकोदिया ग्राम को सीएम राइज अकोदिया मंडी, शाप्रावि दुग्धा को शामावि दुग्धा में मर्ज किया गया हैं तथा जीपीएस यूजीईएस खलीलपुर को नामांकन शून्य होने के कारण बंद किया गया है।
कालापीपल विकासखण्ड की शासकीय प्राथमिक विद्यालय आदमखेड़ा को एकी.शासकीय मावि बागोदा, प्राथमिक विद्यालय नानूखेड़ी को नवीन प्राथमिक विद्यालय लसूडिया मलक, प्राथमिक विद्यालय पासीसर को एकी. माध्यमिक विद्यालय भूरिया खजुरिया, प्रावि नयापुरा नांदनी को शामावि नांदनी, शाप्रावि बदलपुर को शामावि बदलपुर, नवीन प्राथमिक विद्यालय मंदलाखेड़ी को प्रावि लालाखेड़ी, एनपीएस नरसिंहपुर पारदाखेड़ी को प्रावि पारदाखेड़ी, प्रावि प्रतापपूरा को पीएमश्री मावि नांदनी में मर्ज किया गया हैं।
मो. बड़ोदिया विकासखण्ड की जीएमएस टिटोडीखेड़ा को एकीकृत मावि मखावद, जीपीएस ओसामपुरा को प्रावि गिराना, ईजीएस खेड़ा सिमरोल को हाईस्कूल सिमरोल, यूईजीएस बागोदा को प्रावि रसूलपुर, यूईजीएस डुमाहेडी धन्धेड़ा को एकी. मा.वि. बांडाहेड़ी, प्रावि सागड़िया को मावि सागड़िया, यूईजीएस नई आबादी पचोर को मावि पचोर, प्रावि दुधाना को हाईस्कूल दुधाना, ईजीएस हरिजन कॉलोनी कडूला को एकी. मावि कडूला, यूईजीएस इन्द्रा कॉलोनी मो. बड़ोदिया को एकीकृत शासकीय उमावि बड़ोदिया कुमा., यूजीएस इन्द्रा आवास पिपलोदास्माईल को मावि पिपलोदास्माईल, प्रावि सरसोदिया को मावि सरसोदिया, यूईजी कलमोदिया को प्रावि पिथाखेड़ी एवं प्रावि मालीखेड़ी को एकीकृत मावि बकानी में मर्ज किया गया है तथा जीपीएस खरखरखेड़ी मताना को नामांकन शून्य होने के कारण बंद किया गया है।
Department of School Education, Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#MadhyaPradesh
#shajapur
#शाजापुर