सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 तो कुछ भी नहीं, एक घंटे में ही ‘पुष्पा 2’ ने अपने इरादे जाहिर कर दिए

बॉक्स ऑफिस पर एक नवंबर को रिलीज़ हुई अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ को ज़ोरदार ओपनिंग मिली है. इधर बॉलीवुड की दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं तो उधर साउथ की पुष्पा 2 कमाल करने की तैयारी में है. फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होगी, लेकिन इसकी बुकिंग अभी से ही शुरू हो गई है. कुछ ही घंटों में फिल्म के हज़ारों टिकट बिक गए हैं, जिससे साफ है कि पुष्पा 2 जब आएगी तो सिनेमाघरों में गर्मी थोड़ी बढ़ जाएगी.

सुकुमार के निर्देशन में बन रही अल्लू अर्जुन की ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म है. फिल्म प्रोडक्शन के फाइनल स्टेज पर है और इसके बाद टीम फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत करेगी. जल्द ही पुष्पा 2 के लिए एक स्पेशल सॉन्ग भी शूट करना है. फिल्म भले ही फाइनल ना हुई हो, लेकिन इसके दीवानों ने टिकट बुक करना अभी से ही शुरू कर दिया है.

एक घंटे के अंदर बिके इतने लाख के टिकट

123 तेलुगु ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है नॉर्थ अमेरिका में पुष्पा 2 की बुकिंग 5 नवंबर से शुरू होगी. लेकिन वहां के थिएटर चेन्स ने बुकिंग शुरू होने से पहले ही अपनी ओर से बुकिंग करना शुरू कर दिया है. जैसे ही ये बुकिंग शुरू हुई लोगों ने ताबड़तोड़ टिकट खरीदने शुरू कर दिए. रिपोर्ट में बताया गया है कि एक घंटे के अंदर ही 50 हज़ार डॉलर (करीब 42 लाख 6 हज़ार 693 रुपये) के टिकटों को बुक कर लिया गया.

तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म का क्रेज़ अलग लेवल पर है. विदेशों से जैसी खबरें आ रही हैं उससे साफ है कि ये ‘कल्कि: 2898 AD’ को तो आराम से पीछे छोड़ सकती है. ‘पुष्पा’ का पहला पार्ट 2021 में आया था और उसे खूब पसंद किया गया. अब लोग बेसब्री से दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |