सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 तो कुछ भी नहीं, एक घंटे में ही ‘पुष्पा 2’ ने अपने इरादे जाहिर कर दिए

बॉक्स ऑफिस पर एक नवंबर को रिलीज़ हुई अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ को ज़ोरदार ओपनिंग मिली है. इधर बॉलीवुड की दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं तो उधर साउथ की पुष्पा 2 कमाल करने की तैयारी में है. फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होगी, लेकिन इसकी बुकिंग अभी से ही शुरू हो गई है. कुछ ही घंटों में फिल्म के हज़ारों टिकट बिक गए हैं, जिससे साफ है कि पुष्पा 2 जब आएगी तो सिनेमाघरों में गर्मी थोड़ी बढ़ जाएगी.

सुकुमार के निर्देशन में बन रही अल्लू अर्जुन की ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म है. फिल्म प्रोडक्शन के फाइनल स्टेज पर है और इसके बाद टीम फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत करेगी. जल्द ही पुष्पा 2 के लिए एक स्पेशल सॉन्ग भी शूट करना है. फिल्म भले ही फाइनल ना हुई हो, लेकिन इसके दीवानों ने टिकट बुक करना अभी से ही शुरू कर दिया है.

एक घंटे के अंदर बिके इतने लाख के टिकट

123 तेलुगु ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है नॉर्थ अमेरिका में पुष्पा 2 की बुकिंग 5 नवंबर से शुरू होगी. लेकिन वहां के थिएटर चेन्स ने बुकिंग शुरू होने से पहले ही अपनी ओर से बुकिंग करना शुरू कर दिया है. जैसे ही ये बुकिंग शुरू हुई लोगों ने ताबड़तोड़ टिकट खरीदने शुरू कर दिए. रिपोर्ट में बताया गया है कि एक घंटे के अंदर ही 50 हज़ार डॉलर (करीब 42 लाख 6 हज़ार 693 रुपये) के टिकटों को बुक कर लिया गया.

तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म का क्रेज़ अलग लेवल पर है. विदेशों से जैसी खबरें आ रही हैं उससे साफ है कि ये ‘कल्कि: 2898 AD’ को तो आराम से पीछे छोड़ सकती है. ‘पुष्पा’ का पहला पार्ट 2021 में आया था और उसे खूब पसंद किया गया. अब लोग बेसब्री से दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

20 लाख नहीं, 10 हजार ही उड़ाए… शादीवाले घर में नोटों की गड्डियां उड़ाने की असली कहानी क्या?     |     निकाह के बाद बीवी को घुमाने ले गया कतर, फिर शेख संग की ऐसी डील… पत्नी ने भारत लौटकर सुनाई जुल्म-ओ-सितम की दास्तां     |     मुंह-कान से निकल रहा था खून, रेप की कोशिश और बेटी का मर्डर… 4 साल तक पिता ने लड़ी कानूनी लड़ाई; अब मिला इंसाफ     |     महाराष्ट्र में टूट गया 30 साल का रिकॉर्ड, 1995 में जब हुई थी बंपर वोटिंग तब किसकी बनी थी सरकार?     |     कब तक घुटेगा दिल्ली में दम? 10 इलाकों में AQI 400 के पार, अब नहीं मंगा सकेंगे ऑनलाइन पटाखे     |     मक्सी में खाद्य विभाग की टीम ने होटल और दुकानों पर जांच कर सैंपल लिए राजस्व और पुलिस अमला भी मौजूद रहा     |     शाजापुर, कलेक्टर ने ग्रामों का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया, तहसील, स्कूल खरीदी केंद्र आदि की व्यवस्था भी देखी     |     शाजापुर जिले में कई थाने के टीआई बदले, जारी हुआ आदेश     |     भोपाल में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक, नवंबर में सातवीं बार एक्यूआई 300 के पार     |     मध्‍य प्रदेश के मऊगंज में धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में पथराव, चार घायल     |