पटाखे नहीं दिये जलाएं, हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं, सभी की सांसें जरूरी- अरविंद केजरीवाल

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखे बैन को हिंदू विरोधी बताया जा रहा है. इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये तो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का भी कहना है कि दिवाली पर पटाखे नहीं दिये जलाएं. ये रोशनी का त्योहार है. ऐसा नहीं है कि हम किसी पर एहसान कर रहे हैं. जो भी प्रदूषण होगा, उसका खामियाजा हमारे बच्चों को भुगतना पड़ेगा. इसमें कोई हिंदू मुस्लिम की बात नहीं है. सभी की सांसें जरूरी हैं.

    आप नेता ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए MCD और मेयर ने बहुत बड़ा काम किया है. 18 सालों से किसी भी कर्मचारी को समय पर सैलरी नहीं मिलती थी. धरना प्रदर्शन करना पड़ता था. सारा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था, लेकिन पिछले दो सालों से हमारी सरकार है. समय पर सैलेरी मिलती है.

    सफाई कर्मचारियों को 23 करोड़ का बोनस दिया- केजरीवाल

    उन्होंने कहा कि इस महीने 7 नवंबर को सैलरी मिलनी थी, लेकिन 64 हजार कर्मचारियों के एकाउंट में सैलरी और बोनस भेज दिया गया है. तकरीबन 23 करोड़ का बोनस दिया गया है. लोगों ने इमानदार सरकार चुनी है इसलिए ऐसा हो रहा है. सभी कर्मचारियों को बधाई है. ये MCD के इतिहास में पहली बार हुआ है.

    आयुष्मान योजना में घोटाला- केजरीवाल

    वहीं, केजरीवाल ने आयुष्मान योजना को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि ये मैं नहीं CAG की रिपोर्ट कहती है कि आयुष्मान योजना में घोटाला है. इस योजना में इलाज तब होगा जब मरीज भर्ती होगा, लेकिन दिल्ली में भर्ती होने, ना होने की कोई शर्त नहीं है. 5 रुपए की दवाई से लेकर 1 करोड़ तक का ऑपरेशन सब कुछ मुफ्त हैं. जब दिल्ली में दवाई, टेस्ट, इलाज सब कुछ फ्री है तो फिर यहां आयुष्मान भारत योजना की जरूरत नहीं है. मोदी जी को दिल्ली की योजना को स्टडी कर के पूरे देश में लागू करना चाहिए.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बहन की ससुराल पहुंचे भाई को जीप से कुचलने का प्रयास, पड़ोसियों समेत पांच घायल     |     मध्य प्रदेश के इस औद्योगिक शहर में रहते हैं यूपी-बिहार के परिवार, छठ पर्व पर 7 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित     |     उज्जैन से ढोढर आए थे 9 युवक, हुआ ऐसा कुछ कि जान बचाने फोरलेन पर भागना पड़ा, 1 लापता… एसपी ने संभाला मोर्चा     |     11 नवंबर को ओंकारेश्वर से शुरू होगी 50 किमी की नर्मदा परिक्रमा… जानिए कब क्या होगा     |     मध्य प्रदेश में संरक्षित की जाएगी औषधीय गुणों से भरपूर खुरासानी इमली, हर जगह होगी खोज     |     12 नवंबर को छुट्टी घोषित, सरकारी कार्यालय और स्कूल रहेंगे बंद     |     PM मोदी के नेतृत्व में MP और छत्तीसगढ़ सांझी संस्कृति को सहेजते हुए सांझे विकास के पथ पर अग्रसर- CM मोहन     |     ‘मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा’ दंगा फैलाने वालों को विजयवर्गीय का खुला संदेश     |     Pizza में निकले जिंदा कीड़े! शख्स ने शेयर किया VIDEO, अगर आप भी हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान     |     लोगों के पैरों में प्रधानमंत्री ट्रूडो की तस्वीरें… कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का अनोखा विरोध     |