मक्सी – मक्सी पुल सेम्पलिंग के दोरान एक कोरोना संक्रमित सामने आया, जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार संदीप इवने ने बताया की मप्र शासन के निर्देश पर कोरोना की जड पकड़ने के लिए पुल सेम्पलिंग की जा रही हे, जिसमे सब्जी वाले, फल वाले, कटलरी वाले, होटल वाले किराना वाले की सेम्पलिंग की जा रही इसी क्रम में मक्सी नई आबादी का एक 38 वर्षीय युवक पाजिटिव आया हे, सम्बंधित युवक मक्सी में बीएस स्टेंड के बहार कटलरी दूकान का ठेला लगता था, श्री इवने बताया की सम्बंधित युवक के घर के क्षेत्र को कन्टेन्टमेंट कर दिया और मरीज को शाजापुर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया हे