मुरैना के अजनौधा गांव में बकरियां चरा रही महिला तालाब में डूबी, हुई मौत

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अजनौधा गांव में बकरियां चरा रही महिला 25 फीट गहरे तालाब में डूब गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अजनौधा गांव में रहने वाले रणवीर प्रजापति की 60 वर्षीय पत्नी सरोज प्रजापति शुक्रवार को अपनी बकरियां चराने के लिए गई थी। इस दौरान उसकी कुछ बकरियां घर से 100 मीटर दूर तालाब की तरफ चली गईं।

वृद्धा सरोज को लगा कि उसकी बकरियां पानी में न डूब जाएं, इसलिए वह तेज स्पीड से तालाब किनारे पहुंची लेकिन बकरियां बचाने के चक्कर में उसका पैर स्लिप हो गया और वह तालाब में जा गिरी। चूंकि तालाब 25 से 30 फीट गहरा है और उसमें पानी अधिक है।

इसलिए वृद्धा तेजी से गहरे पानी में समा गई। पता चलते ही ग्रामीणों ने जैसे-तैसे तालाब में उतरकर महिला को बाहर निकाला,लेकिन तब तक वृद्ध महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर माता बसैया थाना पुलिस भी मौक़े पर पहुँच गई थी। पुलिस मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुरैना शव गृह लेकर आई जहां शुक्रवार की सुबह 11 बजे करीब उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग क़ायम कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की गारंटी “झूठ” और “बेकार बम”- शिवराज सिंह चौहान     |     शिवपुरी के पड़ोरा चौराहा पर दो ट्रकों की भिड़ंत, केबिन में फंस गए ड्राइवर और हेल्पर     |     नरसिंहपुर में शेर नदी के पास सड़क हादसा, जबलपुर से नागपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर पलटी     |     बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने पहुंचे तीन भूतपूर्व क्रिकेट सितारे     |     कंचना घाट पर नहाते समय दो युवक नदी में डूबे, पुलिस जवानों – बोट क्लब की तत्परता से बची जान     |     कुंभ में सनातनी लोगों के बीच हिंसा करने वालों का क्या काम…? पं. धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे जैन मुनि     |     घर में घुसकर नाबालिग से की रेप की कोशिश ! रिपोर्ट नहीं लिखी तो खाया जहर, पुलिस बोली- मामला कुछ और है     |     भोजशाला मां बागेश्वरी का मंदिर था, है और रहेगा- रामेश्वर शर्मा, कहा- सत्य एक दिन सबके सामने आएगा     |     स्पेशल एडीजी डीसी सागर ने ली इंदौर में बैठक, पुलिस कमिश्नर से ली अपराधों की जानकारी     |     छत्तीसगढ़ के इस मेडिकल कॉलेज में एक साथ 20 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था     |