निक जोनस के सिर पर तानी गई लेजर बीम, प्रियंका चोपड़ा के पति ने डर के मारे छोड़ दिया स्टेज

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस और उनके भाइयों का इस वक्त वर्ल्ड टूर चल रहा है. इसके तहत दुनियाभर में उनके कॉन्सर्ट हो रहे हैं. ऐसा ही एक कॉन्सर्ट प्राग(चेक रिपब्लिक) में हो रहा था. इसमें एक अजीब घटना हुई.

ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें निक जोनस के सिर पर एक लेजर लाइट देखी गई है. ऐसा कहा गया ये ऐसी लाइट थी, जो किसी गन से निशाना लगाने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसके बाद निक स्टेज से चले गए.

निक जोनस के कॉन्सर्ट में शरारत

सोशल मीडिया पर जोनस ब्रदर्स यानी निक जोनस, केविन जोनस और जो जोनस के प्राग कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें निक जोनस पर एक लेजर बीम दिखाई दे रही है. इसके बाद वो स्टेज से जाते हुए दिख रहे हैं. वो सेक्योरिटी गार्ड्स को इशारा करते हुए भी देखे जा सकते हैं. जब ऐसा हुआ तो निक के दोनों भाई जो और केविन भी वहां मौजूद थे.

ऑडियंस मेन से किसी ने डाली लेजर लाइट

दरअसल ऐसा कहा गया कि निक पर जो लाइट थी, वो किसी गन की थी. पर निक के ही एक फैन के अनुसार ऐसा बिल्कुल नहीं है. कोई एक शख्स था, जिसने निक पर लेजर बीम डाली. इसके बाद निक को शक हुआ. उन्होंने स्टेज छोड़ दिया. उनके दोनों भाई भी चले गए. शो को थोड़ी देर के लिए रोका गया. फिर जिस बंदे ने निक पर लेजर बीम डाली थी, उसे ऑडियंस में से हटा दिया गया और शो को फिर से शुरू किया गया. ये सारी बातें शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में ये बताई गई हैं. अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.

जोनस ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक

इस घटना के बाद निक के सोशल मीडिया से ब्रेक लिया. वापस भी आ गए. वापस आने के बाद उन्होंने लिखा कि मैंने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था. मुझे पर्सनल टाइम चाहिए था. अब मेरे पास ये सुंदर फोटो है, ब्लू वॉल के साथ. #Enjoy #IamBack

बहरहाल, लेजर लाइट वाला पूरा मामला क्या था, इसको लेकर कोई खास जानकारी नहीं है. सिर्फ फैन्स ने जो बताया है, उससे ही चीजें पता चली हैं. निक जोनस या फिर प्रियंका चोपड़ा की तरफ से कोई भी स्टेटमेंट नहीं आया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |