मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करें – कलेक्टर सुश्री बाफना

शाजापुर
—–
विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये
—–
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त होने वाली शिकायतों का विभागीय अधिकारी त्वरित निराकरण करें। निराकरण में तथ्यपरक जानकारी दर्ज करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज विभागीय अधिकारियों की समन्वयक बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए दिये। इस दौरान एडीएम श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, अनुविभागीय अधिकारी गुलाना श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों में 50 दिन से अधिक की लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के लिए कहा। सभी अधिकारी स्वयं एक-एक शिकायतों को देखें और शिकायत पर तथ्यपरक निराकरण दर्ज कराएं। कलेक्टर ने शिकायतों के निराकरण सही दर्ज नहीं करने पर अधिकारियों एवं शिकायत संधारणकर्ता शासकीय सेवक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। सभी अधिकारी शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद करने पर ध्यान केन्द्रित करें।

इस अवसर पर कलेक्टर ने विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान की समीक्षा करते हुए अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्राथमिकता के साथ जाति प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निराकरण करें। असफल भुगतान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी विभागों को कार्यवाही करने के लिए कहा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के रेफरल स्टेटस एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की गई। रेफरल प्रकरणों एवं बच्चों की मृत्यु की समीक्षा करने के निर्देश कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को दिये। बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना बीमा एवं नियम विरूद्ध संचालित होने वाले स्कूल वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी को दिये। कलेक्टर ने जिला शिक्षा केन्द्र परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया कि निर्धारित मापदण्डों का पालन नहीं करने वाले कक्षा 1 से कक्षा 8वी तक के संचालित विद्यालयों की मान्यता समाप्त करें। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के सीईओ को निर्देश दिये कि वसूली में तेजी लाएं और वसूली के लिए राजस्व न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराएं। वसूली के धारा 85 के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निराकरण में भी तेजी लाने के लिए कहा।

कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के उपार्जन के लिए चल रहे पंजीयन की समीक्षा करते हुए पंजीकृत किसानों का सूक्ष्मता के साथ सत्यापन कराने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर भूमि अधिग्रहण एवं अधिगृहित भूमि पर कार्य प्रारंभ करने, नगरीय निकायों के स्वीकृत निर्माण कार्यों के लिए लंबित भूमि आवंटन की भी कलेक्टर ने समीक्षा की।

#TL
#JansamparkMP
#collectorshajapur
#MadhyaPradesh
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

खाद्य पदार्थों में मिलावट पर सख्ती के साथ कार्यवाही करें – शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने दिए साप्ताहिक बैठक में निर्देश     |     Shajapur वाहनों से शमन शुल्क राशि 12 हजार रूपये वसूल की     |     पांढुर्णा : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि     |     उज्जैन में भी साधु-संतों और महंत के लिए स्थायी आश्रम बनाए जाएंगे: सीएम मोहन यादव     |     जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में MP के इंजीनियर ने गंवाई जान, पलक झपकते ऐसे आई मौत     |     छतरपुर पुलिस ने पकड़े गांजे के पेड़, आरोपी गिरफ्तार     |     MP में महिला वर्कफोर्स के रिसोर्स पूल तैयार करने के लिए जल्द बनेगा ऑनलाइन पोर्टल- मंत्री निर्मला भूरिया     |     इंदौर में सगे भाइयों ने मिलकर पड़ोसी युवक को मारे चाकू, घायल का इलाज जारी     |     डिंडोरी के कलेक्ट्रेट में निकला कोबरा सांप, मचा हड़कंप     |     10 आदमी बम के साथ सवार हो गए हैं, हर कोई कब्र में समा जाएगा…एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी     |