मक्सी में हुए विवाद में गंभीर घायल जुनेद के हाल जानने, विधायक आरिफ मसूद इन्दोर C H L अस्पताल पहुचे,

इंदौर ।। गत 25 सितंबर रात्रि करीब 8:00 बजे मक्सी मे हुई हिसक घटना में अमजद मेव की मौत हुई थी तो वही जुनैद बाबा गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसका इलाज इंदौर के CHL अस्पताल में चल रहा है। जुनैद क्या हाल-चाल जानने के लिए भोपाल के विधायक आरिफ मसूद कल अस्पताल इंदौर पहुंचे यहां पर जुनेद के चाचा और मक्सी मुस्लिम कमेटी के सदर आसिफ भाई उन्हें बताया कि गंभीर घायल जुनेद का हाल जानने मोहन यादव की सरकार का कोई प्रतिनिधि घटना के 15 दिनो बाद की कोई नही आया और न ही किसी प्रकार की मदद की, आज परिजनों से मिलने के लिए भोपाल विधायक आरिफ मसूद , ओर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम CHL अस्पताल इंदौर पहुंचे यहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की। ओर हर प्रकार की सहायता सरकार से दिलवाने ओर सख्त कानूनी कार्यवाही की बात भी कही आपको बता दे कि जुनेद के सिर में छर्रे लगने से वो कोमा में है। विधायक मसूद से परिजनों ने इलाज के लिए सरकार से आर्थिक सहायता और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।


घायल के चाचा मक्सी के सदर आसिफ मेव ने विधायक मसूद को बताया कि पुलिस ओर प्रसासन की तरफ से इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है आरोपितों को सहायता की जा रही है । 2 आरोपियों अस्पताल में इलाज के नाम से भर्ती कर रखा है । जबकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई वहीं अब तक इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है ।फरियादी पक्ष द्वारा कभी भी सीआईडी जांच की मांग नही की गई उस के बावजूद इस मामले में उज्जैन सीआईडी जांच के नाम पर दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है अब प्रकरण में उज्जैन की सीआईडी टीम जांच कर रही है

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

भारत में आज होगा चांद का दीदार, कल मनेगी ईद-उल-फितर     |     मध्‍य प्रदेश में घटा तापमान, दो दिन बाद बारिश के आसार     |     सोने ने तोड़े पिछले रिकार्ड, इंदौर में 91000 रुपये बिका     |     मध्‍य प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए जिलों को चार कैटेगरी में बांटा, लिस्‍ट में देखें आपका शहर     |     चैत्र नवरात्र में आठ दिन में पांच सर्वार्थसिद्धि व चार बार रवियोग     |     मध्य प्रदेश में 3.46 प्रतिशत बढ़ेंगे बिजली के रेट, अप्रैल से लागू होंगी नई दरें     |     मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से 60,000 स्थानों पर महंगी होगी संपत्ति     |     सागर के तिलकगंज इलाके में लकड़ी की टाल में लगी भीषण आग     |     इटारसी में देर रात तीन घरों में भड़की आग, दिव्यांग बुजु्र्ग की जिंदा जलकर मौत     |     ग्वालियर: RTI एक्टिविस्ट की पुलिस से झड़प, खूब चले लात-घूंसे… गिरफ्तार करने पहुंची थी     |