हाथों से फिसलने लगेंगे मुलायम बाल, बस इन चार तरीकों से लगाएं चिया सीड्स

चिया सीड्स की ड्रिंक को लोग वेट लॉस के लिए पीते हैं. इसके अलावा भी इसे डाइट में शामिल करने के काफी फायदे होते हैं, क्योंकि चिया सीड्स में प्रोटीन अच्छी मात्रा में होता है, इसके अलावा इसमें आयरन, विटामिन सी, मैग्नीशियम, फाइबर, पोटेशियम और अन्य कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि बालों और त्वचा को भी फायदा पहुंचाते हैं. चिया सीड्स को खाया तो जा ही सकता है, इसके अलावा इसको स्किन और बालों पर भी अप्लाई कर सकते हैं.

चिया सीड्स के मास्क बालों को चमकदार और मुलायम तो बनाते ही हैं, इसके अलावा हेयर फॉल, स्कैल्प पर डैंड्रफ, बालों का बीच में से टूटना, दो मुंहे बालों को रिपेयर करना जैसे फायदे भी मिलते हैं तो चलिए जान लेते हैं किन चीजों को मिलाकर चिया सीड्स का हेयर मास्क तैयार किया जा सकता है.

चिया सीड्स और दही का हेयर मास्क

हेयर मास्क तैयार करने के लिए चिया सीड्स को पानी में भिगोकर रख दें. जब पानी सूख जाए और ये जेल जैसे बन जाएं तो एक बाउल में निकाल लें. अब इतनी ही मात्रा में दही मिलाएं और इसे स्कैल्प से लेकर सिरों तक अच्छी तरह से बालों में अप्लाई करें. इस हेयर मास्क को लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा और बाल काफी मुलायम भी हो जाएंगे. हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

फ्रिजी बाल बनेंगे मुलायम

भीगे हुए चिया सीड्स में सेब का सिरका, एक चम्मच नारियल का तेल मिलाकर इसे बालों पर अप्लाई करें. ये हेयर मास्क क्लींजर का भी काम करेगा, जिससे बालों और स्कैल्प की गहराई से सफाई होगी. डैंड्रफ भी रिमूव होगा और जिन लोगों को फ्रिजी हेयर की समस्या रहती है, उनके लिए ये काफी बढ़िया हेयर मास्क है.

नारियल का दूध और चिया सीड्स का बनाएं मास्क

बालों के लिए नारियल भी काफी फायदेमंद रहता है ये बालों को पोषण देने का काम करेगा और चिया सीड्स डैमेज हेयर को रिपेयर करने के साथ स्कैल्प को हेल्दी रखने का काम करते हैं. इसलिए इन दोनों चीजों का कॉम्बिनेशन बढ़िया रहता है. भीगे हुए चिया सीड्स और नारियल के दूध का पेस्ट बनाकर बालों में अप्लाई करके 25 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर हेयर वॉश कर लें.

चिया सीड्स और एलोवेरा है कमाल कॉम्बिनेशन

एलोवेरा की फ्रेश पत्तियां लेकर जेल निकाल लें और फिर ब्लेंड कर लें. इसमें भीगे हुए चिया सीड्स को अच्छी तरह से मिला लें और फिर बालों में लगाकर तीस मिनट के लिए लगा रहने दें. इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाने से आपको कुछ ही दिनों में हेल्दी और मुलयाम बाल मिलेंगे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |     श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने पर विवाद! वायरल वीडियो पर भड़के सिख, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिए जांच के आदेश     |     ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार     |