पाकिस्तान में चीनी नागरिक फिर बने टारगेट, कराची में विस्फोट में 2 की मौत, हमले पर चीन ने कही ये बात

पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट में हुए विस्फोट में 2 चीनी नागरिकों की मौत हो गई और एक घायल है. इस विस्फोट में 17 लोग घायल हुए. चीन के दूतावास ने एक बयान में कहा, पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे एक काफिले पर कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रात करीब 11 बजे हमला किया गया.

पाकिस्तान में चीन की एंबेसी और कांसुलेट जनरल ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. एंबेसी ने इस विस्फोट में पाकिस्तान और चीन के मारे गए पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही घायलों और मृतकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की.

चीन की एंबेसी ने क्या कहा?

चीनी एंबेसी ने पाकिस्तान से इस हमले की पूरी तरह से जांच करने और अपराधियों को कड़ी सजा देने के लिए कहा. साथ ही एंबेसी ने कहा कि पाकिस्तान अपने देश मौजूद चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए.साथ ही चीनी एंबेसी ने कहा, हम पाकिस्तान के साथ मिलकर इस हमले के जो नतीजे सामने आए हैं उनको संभालने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी

कराची एयरपोर्ट पर रविवार को देर रात 11 बजे यह विस्फोट हुआ. इस विस्फोट को पाकिस्तान ने आतंकावादी हमला बताया. साथ ही पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तानी अलगाववादी आतंकवादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. एयरपोर्ट के बाहर एक टैंकर में यह विस्फोट किया गया था. साथ ही प्रांतीय गृह मंत्री जिया उल हसन ने जानकारी दी कि यह हमला विदेशियों को निशाना बनाकर किया गया था.

BLA ने चीनी लोगों के क्यों बनाया टारगेट?

आतंकवादी ग्रुप बीएलए पर पाकिस्तान सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. बीएलए एक ऐसा ग्रुप है जो पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम में मौजूद और बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग कर रहा है. इस आतंकवादी संगठन ने अगस्त के महीने में भी प्रांत में हमले किए थे, जिसमें 70 से ज्यादा लोग मारे गए थे. बीएलए खास कर चीन को टारगेट बनाता है. बीएलए चीन पर पाकिस्तान को बलूचिस्तान प्रांत का शोषण करने में मदद करने का आरोप लगाता है.

पहले भी चीन को बनाया टारगेट

इससे पहले भी पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया था. मार्च के महीने में 16 मार्च से लेकर 26 मार्च तक पाकिस्तान में पांच जगहों पर हमले हुए थे. जिसमें 18 लोगों की मौत हुई थी. इन सभी पांच हमलों में सुसाइड बम का इस्तेमाल किया गया था. जिसमें 12 जवान, पांच चीनी नागरिक और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हुई थी.

साथ ही बीएलए ने पाकिस्तान में चीन को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी. सबसे पहले बीएलए के लड़ाकों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मौजूद उस ग्वादर पोर्ट पर हमला किया था जो चीन की मदद से बनाया गया था. इसी के बाद सशस्त्र ग्रुप ने बलूचिस्तान में मौजूद पाकिस्तान के सबसे बड़े नौसैनिक अड्डों पर हमला किया था, इस हमले के पीछे उसने कहा था कि इसमें चीनी निवेश था इसीलिए हमला किया गया.

इस के बाद लड़ाकों ने देश के नॉर्थ में बेशम शहर के पास एक हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर चीनी इंजीनियर काम कर रहे थे, यह प्रोजेक्ट चीन की तरफ से स्पोनसर किया गया था, इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे चीनी इंजीनियरों को निशाना बनाया था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

खाद्य पदार्थों में मिलावट पर सख्ती के साथ कार्यवाही करें – शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने दिए साप्ताहिक बैठक में निर्देश     |     Shajapur वाहनों से शमन शुल्क राशि 12 हजार रूपये वसूल की     |     पांढुर्णा : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि     |     उज्जैन में भी साधु-संतों और महंत के लिए स्थायी आश्रम बनाए जाएंगे: सीएम मोहन यादव     |     जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में MP के इंजीनियर ने गंवाई जान, पलक झपकते ऐसे आई मौत     |     छतरपुर पुलिस ने पकड़े गांजे के पेड़, आरोपी गिरफ्तार     |     MP में महिला वर्कफोर्स के रिसोर्स पूल तैयार करने के लिए जल्द बनेगा ऑनलाइन पोर्टल- मंत्री निर्मला भूरिया     |     इंदौर में सगे भाइयों ने मिलकर पड़ोसी युवक को मारे चाकू, घायल का इलाज जारी     |     डिंडोरी के कलेक्ट्रेट में निकला कोबरा सांप, मचा हड़कंप     |     10 आदमी बम के साथ सवार हो गए हैं, हर कोई कब्र में समा जाएगा…एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी     |