राजगढ 04 अक्टूबर, 2024
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले में पदस्थ तहसीलदारों/ नायब तहसीलदारों की पदस्थापना में फेरबदल किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार नरसिंहगढ़ श्री आकाश शर्मा को सारंगपुर का तहसीलदार बनाया गया है। नायब तहसीलदार बोड़ा श्री विराट अवस्थी को बोड़ा के अतिरिक्त प्रभार के साथ- साथ तहसीलदार नरसिंहगढ़ का प्रभार सौंपा गया है। नायब तहसीलदार सण्डावता श्री सुरेश सिंह अब नायब तहसीलदार कालीपीठ होगें। नायब तहसीलदार सारंगपुर श्री मनोज कुमार शर्मा नायब तहसीलदार तलेन होगें। नायब तसीलदार कालीपीठ श्री रणवीर सिंह मीणा को नायब तहसीलदार सण्डावता बनाया गया है।।
Jansampark Madhya Pradesh
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :