उज्जैन पुलिस के सफलतम अनुसंधान से हत्या के कुल 17 आरोपियो को हुआ आजीवन कारावास

उज्जैन पुलिस
दिनांक 30.09.24
*◼️पुलिस के सफलतम अनुसंधान से हत्या के कुल 17 आरोपियो को हुआ आजीवन कारावास ।*
दिनांक 15.11.20 को थाना बिरलाग्राम पर फरियादी मूलचन्द पिता गिरी प्रसाद उम्र 45 साल निवासी बादीपुरा द्वारा अपने पुत्र रितिक, मयंक पत्नि सरोज बाई लड़की कोमल, के साथ आरोपियों द्वारा बाढीपुरा स्थित घर में घुसकर मारपीट करने तथा मारपीट में उनके पुत्र रितिक पिता मूलचन्द उम्र 21 साल की मृत्यु होने तथा परिवार के अन्य लोगों के घायल होने की रिपोर्ट की थी।रिपोर्ट पर थाना बिरलाग्राम पर अप क्र.431/20 धारा 302,307,450,323,325,294,452,147,148,149,120 बी भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया था।
दौराने विवेचना उक्त घटना में संलिप्त कुल 25 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, लकड़ी, डंडे, पाईप जप्त किये गये थे तथा प्रकरण में सूक्ष्म अनुसंधान कर चालान कता किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया था। प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से प्रकरण को सनसनीखेज चिन्हित प्रकरण में शामिल किया गया था। तथा समस्त साक्षियो के माननीय न्यायालय के समक्ष कथन करवाये गये व साक्ष्य की प्रमाणिकता सुनिशित की गई जो पुलिस के सफलतम अनुसंधान एवं अभियोजन कार्यवाही से माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण में 17 आरोपियो को आजीवन कारावास से दण्डित किया गया ।
आरोपियों का विवरण:- 1. शालू उर्फ संतोष पिता कमल उम्र 23 साल निवासी बादीपुरा बिरलाग्राम नागदा 2. विशाल पिता अशोक उम्र 20 साल निवासी चेतनपुरा नागदा 3. लखन पिता दिलीप उम्र 22 साल निवासी सी ब्लाक टापरी बिरलाग्राम 4.अंकित पिता राजेश उम्र 19 साल निवासी सी-ब्लाक टापरी बिरलाग्राम 5. संजय उर्फ टेडी पिता दिपक उम्र 19 साल निवासी सुभाष मार्ग नागदा (मृत्यु) 6. निलेश उर्फ ओकु पिता कालुराम उम्र 23 साल निवासी चेतनपुरा नागदा 7. सुनिल पिता चिमनलाल उम्र 20 साल निवासी 285 सी-ब्लाक टापरी बिरलाग्राम 8. संजय पिता कालुराम उम्र 28 साल निवासी चेतनपुरा नागदा 9. करण उर्फ छोटु पिता अर्जुन उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम नायन 10. रितीक पिता अर्जुन उम्र 21 साल निवासी दशहरा मेदान नागदा 11. सचीन पिता मनोज उम्र 22 साल 317 बालेश्वर जी के खले के सामने चेतनपुरा नागदा 12. विजय पिता जगदीश उम्र 20 साल निवासी चेतनपुरा नागदा 13. अजय पिता जगदीश उम्र 27 साल चेतनपुरा नागदा 14. भोला उर्फ भोला प्रसाद पिता मोहन लाल उम्र 21साल निवासी जुनानागदा रोड किल्कीपुरा नागदा 15. हर्ष पिता रामजी लाल उम्र 20 साल निवासी सुभाव मार्ग-नागदा 16. संजु पिता दशरथ उम्र 21 साल निवासी इंदिरा कालोनी नागदा 17. गौतम उर्फ बच्चा पिता कालूराम उम्र 21 साल निवासी खले के सामने चेतनपुरा नागदा।
सराहनीय भूमिका:- उनि हेमन्त सिंह जादौन (अनुसंधान कर्ता), प्र.आर जगदीश डोडीयार (कोर्ट मोहर्रिर) व आर अंकित पांचाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
PRO Ujjain Madhya Pradesh Police JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh

#ujjainpolice #mppolice #CrimeNews #police #ujjain #Alert

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टर की अध्यक्षता में एनएएस की समीक्षा बैठक संपन्न     |     राजस्व महाअभियान 3.0 अंतर्गत राजस्व कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें – कलेक्टर सुश्री बाफना —– राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न     |     स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |