महिदपुर पुलिस ने डीजल चोरी एवं अवैध शराब की तस्करी में फरार आरोपी को शाजापुर जिले से गिरफ्तार कर भेजा जेल।

महिदपुर पुलिस ने डीजल चोरी एवं अवैध शराब की तस्करी में फरार आरोपी को शाजापुर जिले से गिरफ्तार कर भेजा जेल।

दिनांक 07.07.2024 को गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बरूखेडी में ट्रक से अज्ञात व्यक्ति डीजल चोरी कर रहे है। मुखबिर सूचना पर थाना महिदपुर पुलिस टीम पंहुची, आरोपीगण अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले,आरोपियों की कार क्रमांक MP09CD0877 को चेक करते अवैध कच्ची शराब कुल 70 लीटर , तीन खाली केन , एक कीपैड मोबाईल व एक डीजल निकालने का पाईप व एक पैन कार्ड मिले जो जप्त किए गए थे । उक्त घटना पर थाना महिदपुर पर अप.क्र. 124/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. व 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
अज्ञात फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा निर्देशित किया गया जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा एस.डी.ओ.पी. महिदपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महिदपुर द्वारा टीम गठित की गई , टीम द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के अथक प्रयास किये व मुखबिर सूचना पर दिनांक 28.09.24 को घटना के मुख्य आरोपी सहिद पिता इब्राहम उम्र 40 साल निवासी दुपाडा जिला शाजापुर के निवास पर से गिरफ्तार किया आरोपी ने अपने साथी का खुलासा करते नाम अर्जुन पिता गोपाल निवासी गाजरिया थाना कानड़ जिला आगर मालवा बताया जिसकी तलाश जारी है । आरोपी सहिद शाह को न्यायालय महिदपुर पेश किया, माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
उक्त प्रशंसनीय कार्य में थाना प्रभारी महिदपुर निरी मदन पंवार, सउनि राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, सउनि रवीन्द्र सिंह बैस, प्र. आर सुरेश उईके, प्र.आर राजेश चन्देल, आर रणवीर सिंह, आर ईश्वरलाल व सैनिक विकास मालवीय की मुख्य भूमिका रही।
PRO Ujjain Madhya Pradesh Police JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh PRO Bhopal #ujjainpolice #mppolice #police #ujjain

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

भारत में आज होगा चांद का दीदार, कल मनेगी ईद-उल-फितर     |     मध्‍य प्रदेश में घटा तापमान, दो दिन बाद बारिश के आसार     |     सोने ने तोड़े पिछले रिकार्ड, इंदौर में 91000 रुपये बिका     |     मध्‍य प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए जिलों को चार कैटेगरी में बांटा, लिस्‍ट में देखें आपका शहर     |     चैत्र नवरात्र में आठ दिन में पांच सर्वार्थसिद्धि व चार बार रवियोग     |     मध्य प्रदेश में 3.46 प्रतिशत बढ़ेंगे बिजली के रेट, अप्रैल से लागू होंगी नई दरें     |     मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से 60,000 स्थानों पर महंगी होगी संपत्ति     |     सागर के तिलकगंज इलाके में लकड़ी की टाल में लगी भीषण आग     |     इटारसी में देर रात तीन घरों में भड़की आग, दिव्यांग बुजु्र्ग की जिंदा जलकर मौत     |     ग्वालियर: RTI एक्टिविस्ट की पुलिस से झड़प, खूब चले लात-घूंसे… गिरफ्तार करने पहुंची थी     |