महिदपुर पुलिस ने डीजल चोरी एवं अवैध शराब की तस्करी में फरार आरोपी को शाजापुर जिले से गिरफ्तार कर भेजा जेल।

महिदपुर पुलिस ने डीजल चोरी एवं अवैध शराब की तस्करी में फरार आरोपी को शाजापुर जिले से गिरफ्तार कर भेजा जेल।

दिनांक 07.07.2024 को गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बरूखेडी में ट्रक से अज्ञात व्यक्ति डीजल चोरी कर रहे है। मुखबिर सूचना पर थाना महिदपुर पुलिस टीम पंहुची, आरोपीगण अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले,आरोपियों की कार क्रमांक MP09CD0877 को चेक करते अवैध कच्ची शराब कुल 70 लीटर , तीन खाली केन , एक कीपैड मोबाईल व एक डीजल निकालने का पाईप व एक पैन कार्ड मिले जो जप्त किए गए थे । उक्त घटना पर थाना महिदपुर पर अप.क्र. 124/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. व 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
अज्ञात फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा निर्देशित किया गया जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा एस.डी.ओ.पी. महिदपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महिदपुर द्वारा टीम गठित की गई , टीम द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के अथक प्रयास किये व मुखबिर सूचना पर दिनांक 28.09.24 को घटना के मुख्य आरोपी सहिद पिता इब्राहम उम्र 40 साल निवासी दुपाडा जिला शाजापुर के निवास पर से गिरफ्तार किया आरोपी ने अपने साथी का खुलासा करते नाम अर्जुन पिता गोपाल निवासी गाजरिया थाना कानड़ जिला आगर मालवा बताया जिसकी तलाश जारी है । आरोपी सहिद शाह को न्यायालय महिदपुर पेश किया, माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
उक्त प्रशंसनीय कार्य में थाना प्रभारी महिदपुर निरी मदन पंवार, सउनि राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, सउनि रवीन्द्र सिंह बैस, प्र. आर सुरेश उईके, प्र.आर राजेश चन्देल, आर रणवीर सिंह, आर ईश्वरलाल व सैनिक विकास मालवीय की मुख्य भूमिका रही।
PRO Ujjain Madhya Pradesh Police JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh PRO Bhopal #ujjainpolice #mppolice #police #ujjain

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

डिप्टी कलेक्टर श्री हलदर ने भैरव टेकरी तालाब जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया     |     अपर कलेक्टर श्री सोलंकी ने टप्पा कार्यालय बेरछा का निरीक्षण किया     |     प्रबंध संचालक श्री पुरुषोत्तम ने शाजापुर मंडी का आकस्मिक निरीक्षण किया     |     अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने तहसील न्यायालयों का निरीक्षण किया     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने मो. बड़ोदिया क्षेत्र का भ्रमण कर जल गंगा संवर्धन के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया     |     मऊगंज में भाजपा नेता के घर में घुसा तेंदुआ, मच गया हड़कंप     |     ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, कार ने बाइक में मारी टक्कर, सास और बहू की दर्दनाक मौत     |     उमरिया में जंगल में मिली युवक और युवती की लाश, फैली सनसनी..     |     मिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलटा, पहिए के नीचे दवा युवक, दर्दनाक मौत     |     मरे हुए लोगों को बार-बार काट रहा सांप! फिर हो रहा मुआवजे का खेल, अधिकारियों की जेब में 11 करोड़     |