राजगढ़ जिले में बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने कलेक्टर ने तुरंत खेतो में पहुचाई, जिला प्रशासन की टीम
राजगढ़।। बारिश से फसल बर्बाद होने को लेकर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के संवेदनशील कलेक्टर ने तुरंत अमले को मैदान में उतारा और नुकसानी का आकलन करवाया मालवा अभी तक से चर्चा में राजगढ़ कलेक्टर कलेक्टर डा.गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी सर्वे दलों को तुरंत ही फील्ड में जाकर फसल नुकसानी का सर्वे कर नुकसानी की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।। मालवा अभी तक टीम ने मैदान स्तर पर जानकारी निकाली जिसमें अमला गांव में किसानों के बीच नजर आया,जिसमे ग्राम सुस्तानी में हल्का पटवारी ने किसानो की उपस्थिति में फसल क्षति का निरीक्षण एवं जीटी कार्य किया गया।।
ग्राम करेड़ी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री रत्नेश श्रीवास्तव, उपसंचालक कृषि श्री हरीश मालवीय, पटवारी श्री बद्रीलाल वर्मा ने किसानों के खेतों में पहुंचकर फसल क्षति का आकलन किया।।
ग्राम पोलाखेड़ा तहसील जीरापुर में हल्का पटवारी ने किसानों के खेतों में पहुंचकर फसल क्षति का आकलन किया।