YouTube पर शॉर्ट्स, वीडियो बनाना होगा आसान, AI टूल से मिलेगी डबिंग और टेक्स्ट फीचर

सोशल मीडिया और यूट्यूब टीवी और सिनेमा को कड़ी टक्कर दे रहा है. इसकेलिएसस्ता इंटरनेट और सोशल मीडिया और यूट्यूब के लगातार नए-नए फीचर्स के आने की वजह से संभव हुआ है. इसी के चलते बहुत से लोग सोशल मीडिया और यूट्यूब पर अब मनोरंजन करते हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वीडियो क्रिएटर की बाढ़ आ गई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब क्रिएटर्स के यूज को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स एडऑन कर रहे हैं. इसी क्रम में अब यूट्यूब ने वीडियो क्रिएटर्स के लिए AI टूल जोड़ने का अनाउंसमेंट किया है.

यूट्यूब का नया AI टूल

गूगल का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स की सुविधा के लिए नए फीचर्स ला रहा है. दरअसल यूट्यूब पर अब नए एआई टूल्स दस्तक देने जा रहे हैं. इन टूल्स की मदद से यूजर्स को वीडियो और थंबनेल बनाने में आसानी होगी. साथ ही यूजर्स अपने वीडियो को बड़ी ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए ऑटोमैटिक डबिंग का उपयोग भी कर सकेंगे. वहीं नए टूल्स की मदद से क्रिएटर्स को आइडिया जनरेट करने में भी मदद मिलेगी.

वीइओ टूल की मदद से क्रिएटर्स को वीडियो बनाने के लिए रियलिस्टिक बैकग्राउंड मिलेगा. इस टूल की मदद से यूजर्स को इटेक्स्ट लिखते ही इमेज मिल जाएंगी. इन इमेजेस से 6 सेकंड के शॉर्ट बनाए जा सकेंगे. इसके साथ ही छोटे व मध्यम यूजर्स को अतिरिक्त कमाई के विकल्प भी दिए जाएंगे. हाइप नामक फीचर के जरिए वीडियो देखने वाले यूजर्स वीडियों पर वोट कर सकेंगे.

कब आएगा यूट्यूब का AI टूल

यूट्यूब ने फिलहाल अभी तक साफ नहीं किया है कि उसका नया AI टूल कब तक एडऑन होगा और ये केवल प्रीमियम मेंबर्स के लिए होगा या फिर सभी के लिए होगा. लेकिन जानकारों का मानना है कि यूट्यूब का ये AI टूल अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |