YouTube पर शॉर्ट्स, वीडियो बनाना होगा आसान, AI टूल से मिलेगी डबिंग और टेक्स्ट फीचर

सोशल मीडिया और यूट्यूब टीवी और सिनेमा को कड़ी टक्कर दे रहा है. इसकेलिएसस्ता इंटरनेट और सोशल मीडिया और यूट्यूब के लगातार नए-नए फीचर्स के आने की वजह से संभव हुआ है. इसी के चलते बहुत से लोग सोशल मीडिया और यूट्यूब पर अब मनोरंजन करते हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वीडियो क्रिएटर की बाढ़ आ गई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब क्रिएटर्स के यूज को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स एडऑन कर रहे हैं. इसी क्रम में अब यूट्यूब ने वीडियो क्रिएटर्स के लिए AI टूल जोड़ने का अनाउंसमेंट किया है.

यूट्यूब का नया AI टूल

गूगल का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स की सुविधा के लिए नए फीचर्स ला रहा है. दरअसल यूट्यूब पर अब नए एआई टूल्स दस्तक देने जा रहे हैं. इन टूल्स की मदद से यूजर्स को वीडियो और थंबनेल बनाने में आसानी होगी. साथ ही यूजर्स अपने वीडियो को बड़ी ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए ऑटोमैटिक डबिंग का उपयोग भी कर सकेंगे. वहीं नए टूल्स की मदद से क्रिएटर्स को आइडिया जनरेट करने में भी मदद मिलेगी.

वीइओ टूल की मदद से क्रिएटर्स को वीडियो बनाने के लिए रियलिस्टिक बैकग्राउंड मिलेगा. इस टूल की मदद से यूजर्स को इटेक्स्ट लिखते ही इमेज मिल जाएंगी. इन इमेजेस से 6 सेकंड के शॉर्ट बनाए जा सकेंगे. इसके साथ ही छोटे व मध्यम यूजर्स को अतिरिक्त कमाई के विकल्प भी दिए जाएंगे. हाइप नामक फीचर के जरिए वीडियो देखने वाले यूजर्स वीडियों पर वोट कर सकेंगे.

कब आएगा यूट्यूब का AI टूल

यूट्यूब ने फिलहाल अभी तक साफ नहीं किया है कि उसका नया AI टूल कब तक एडऑन होगा और ये केवल प्रीमियम मेंबर्स के लिए होगा या फिर सभी के लिए होगा. लेकिन जानकारों का मानना है कि यूट्यूब का ये AI टूल अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |