शाजापुर जिले के मक्सी में भारी पुलिस बल तैनात,मामला दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग और पथराव का, एक की मौत, 8 से 10 लोग घायल, 2 इंदौर रेफर, तीन जिलों का बल मक्सी में तैनात,फिलहाल शांति

शाजापुर जिले के मक्सी में बुधवार रात को दो पक्षों में दो दिन पहले हुए विवाद के चलते आज बुधवार 25 सितम्बर को बड़ा विवाद हो गया। इस दौरान फायरिंग और पथराव भी हुआ। बताया जा रहा है कि उपद्रव में एक शख्स की मौत हुई है। वहीं 8-10 लोग घायल हो गए,जिन्हें।इंदौर रेफर किया गया है।
विवाद की सूचना के बाद शाजापुर उज्जैन और देवास जिले का फोर्स मक्सी में सुरक्षा को लेकर तैनात किया है वही। संभागीय कमिश्नर, आईजी डी आईजी सहित कलेक्टर एसपी लगातार मक्सी में भ्रमण कर रहे हैं, पुलिस ने मक्सी में प्रवेश के सभी द्वार पर पॉइंट लगाकर सुरक्षा की दृष्टि से सील कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाद मक्सी में पुराने थाने के पास हुआ, गत 2 दिन पूर्व यानी 23 सितम्बर को हुए एक झगड़े के बाद बुधवार को इस विवाद ने पुराने थाने के पास बड़ा रूप ले लिया देखते ही देख दोनों तरफ से पत्थर बाजी हुई और गोलियां चलने लगी । विवाद की
इस घटना में अमजद मेव पिता मजीद खा नामक व्यक्ति की शाजापुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और जुनैद मेव पिता साबिर बाबा नाम के युवक को गले में गोली लगने से गंभीर अवस्था में इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया और अन्य विवाद में अन्य 8-10 घायलों को भी शाजापुर से इंदौर और उज्जैन के अस्पतालों में इलाज के लिए रेफर किया गया। घटना में नप अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पटेल भी घायल बताए जा रहे है। मामले में एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने मीडिया से चर्चा कर जानकारी दी। ओर बताया कि स्तिथि नियंत्रण में है सभी नागरिको से अपील है कि वे शांति बनाए रखे। कोई भी कानून अपने हाथ मे न ले, 👇sp ने क्या कहा वीडियो देखें👇


इस मामले में शाजापुर जिले के प्रभारी मंत्री ने भी अधिकारियों से दूरभाष पर मामले की जानकारी ली और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही और नागरिकों से शांति स्वार्थ बनाए रखने की अपील की।
फिलहाल मक्सी में शांति है और भारी पुलिस बल तैनात है। शहरी हाइवे पर तैनात है। एडिशनल एसपी टीम के साथ लगातार, गस्त कर रहे है। प्रसासन ने भी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए है।।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

थाना बेरछा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी करने वाली पारदी गैंग का किया गया पर्दाफाश सोने चांदी के जैवहरात बरामद कर चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |