शाजापुर जिले के मक्सी में भारी पुलिस बल तैनात,मामला दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग और पथराव का, एक की मौत, 8 से 10 लोग घायल, 2 इंदौर रेफर, तीन जिलों का बल मक्सी में तैनात,फिलहाल शांति

शाजापुर जिले के मक्सी में बुधवार रात को दो पक्षों में दो दिन पहले हुए विवाद के चलते आज बुधवार 25 सितम्बर को बड़ा विवाद हो गया। इस दौरान फायरिंग और पथराव भी हुआ। बताया जा रहा है कि उपद्रव में एक शख्स की मौत हुई है। वहीं 8-10 लोग घायल हो गए,जिन्हें।इंदौर रेफर किया गया है।
विवाद की सूचना के बाद शाजापुर उज्जैन और देवास जिले का फोर्स मक्सी में सुरक्षा को लेकर तैनात किया है वही। संभागीय कमिश्नर, आईजी डी आईजी सहित कलेक्टर एसपी लगातार मक्सी में भ्रमण कर रहे हैं, पुलिस ने मक्सी में प्रवेश के सभी द्वार पर पॉइंट लगाकर सुरक्षा की दृष्टि से सील कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाद मक्सी में पुराने थाने के पास हुआ, गत 2 दिन पूर्व यानी 23 सितम्बर को हुए एक झगड़े के बाद बुधवार को इस विवाद ने पुराने थाने के पास बड़ा रूप ले लिया देखते ही देख दोनों तरफ से पत्थर बाजी हुई और गोलियां चलने लगी । विवाद की
इस घटना में अमजद मेव पिता मजीद खा नामक व्यक्ति की शाजापुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और जुनैद मेव पिता साबिर बाबा नाम के युवक को गले में गोली लगने से गंभीर अवस्था में इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया और अन्य विवाद में अन्य 8-10 घायलों को भी शाजापुर से इंदौर और उज्जैन के अस्पतालों में इलाज के लिए रेफर किया गया। घटना में नप अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पटेल भी घायल बताए जा रहे है। मामले में एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने मीडिया से चर्चा कर जानकारी दी। ओर बताया कि स्तिथि नियंत्रण में है सभी नागरिको से अपील है कि वे शांति बनाए रखे। कोई भी कानून अपने हाथ मे न ले, 👇sp ने क्या कहा वीडियो देखें👇


इस मामले में शाजापुर जिले के प्रभारी मंत्री ने भी अधिकारियों से दूरभाष पर मामले की जानकारी ली और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही और नागरिकों से शांति स्वार्थ बनाए रखने की अपील की।
फिलहाल मक्सी में शांति है और भारी पुलिस बल तैनात है। शहरी हाइवे पर तैनात है। एडिशनल एसपी टीम के साथ लगातार, गस्त कर रहे है। प्रसासन ने भी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए है।।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

खाद्य पदार्थों में मिलावट पर सख्ती के साथ कार्यवाही करें – शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने दिए साप्ताहिक बैठक में निर्देश     |     Shajapur वाहनों से शमन शुल्क राशि 12 हजार रूपये वसूल की     |     पांढुर्णा : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि     |     उज्जैन में भी साधु-संतों और महंत के लिए स्थायी आश्रम बनाए जाएंगे: सीएम मोहन यादव     |     जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में MP के इंजीनियर ने गंवाई जान, पलक झपकते ऐसे आई मौत     |     छतरपुर पुलिस ने पकड़े गांजे के पेड़, आरोपी गिरफ्तार     |     MP में महिला वर्कफोर्स के रिसोर्स पूल तैयार करने के लिए जल्द बनेगा ऑनलाइन पोर्टल- मंत्री निर्मला भूरिया     |     इंदौर में सगे भाइयों ने मिलकर पड़ोसी युवक को मारे चाकू, घायल का इलाज जारी     |     डिंडोरी के कलेक्ट्रेट में निकला कोबरा सांप, मचा हड़कंप     |     10 आदमी बम के साथ सवार हो गए हैं, हर कोई कब्र में समा जाएगा…एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी     |