********************************************
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
********************************************
जिले के सभी विभागों के शासकीय भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए अक्षय ऊर्जा अधिकारी से चर्चा कर, प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। तीनों विकासखण्डों में सौलर विलेज के लिए गांवों को चयनित कर, ग्राम भ्रमण कर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में डीएफओ श्री संजय रायखेरे जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने अक्षय ऊर्जा अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे एसडीएम एवं विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों के साथ चयनित सौलर विलेज भ्रमण कर, शतप्रतिशत सौर ऊर्जा विलेज बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना एवं प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि राजस्व, स्वास्थ्य एवं नगरीय निकाय, पचास दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करवाएं। पुरानी लंबित शिकायतों को फोर्स क्लोज करवाने के प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होने निर्देश दिए कि किसी भी विभाग में 50 दिवस से अधिक की कोई शिकायत लंबित ना रहे। बैठक में कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर, संबंधित आवेदकों को लिखित में अवगत कराएं।
#JansamparkMP
#himanshuchandra
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :