हमारी गवर्नेंस पॉलिसी ड्रिवेन, आज का भारत एम्बीशियस सपने देखने वाला… न्यूयॉर्क में CEOs से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन न्यूयॉर्क में टेक कंपनियों के CEOs से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत सपनों से भरा हुआ है. हमारा गवर्नेंस पॉलिसी ड्रिवेन है इसलिए जनता ने शायद हमें तीसरी बार चुनी है. आपने मेरे 10 साल के कार्यक्रम को देखा है. आज भारत के पास वन ऑफ द मॉस्ट वाइब्रेंट सिस्टम है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत एम्बीशियस सपने देखता है और उन्हें पूरा करने का भरसक प्रयास भी करता है. आज भारत विश्व की सबसे तेजी से ग्रो करने वाली इकॉनमी है. तीसरे कार्यकाल में हम तीसरे स्थान पर होंगे, इसका मुझे उम्मीद है. आपका आना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं जो ऊर्जा, उत्साह और भारत के प्रति भरोसा देख रहा हूं उसे देख कर सुखद लगता है.

पीएम मोदी ने कहा कि आप जिस दुनिया में काम करते हैं और उसका भविष्य आपको पता हो तो काफी वैल्युएबल होता है. कुछ चीजों का सुझाव भी आपने दिया है मेरी टीम ने उसे नोट किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आप में से कई साथी से मैं पहले भी फैमिलिअर हूं और ग्रोथ स्टोरी पर हमें विश्वास भी है. पिछले दिनों के अनुभव से लगता है कि इसकी गति जितनी बढ़ाएंगे उसके परिणाम और अच्छे होंगे.

टेक्नोलॉजी विकसित भारत का एक अहम स्तम्भ

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है. ऐसे समय में सिर्फ टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी प्लस डेमोक्रेसी इसका मिलना बहुत जरूरी है. टेक्नोलॉजी माइनस डेमोक्रेसी यह किसी भी देश के लिए संकट पैदा करता है. पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी विकसित भारत का एक अहम स्तम्भ है. पीएम मोदी ने 15 टेक कंपनियों के सीईओज के साथ राउंडटेबल बैठक की.

इस बैठक में एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, IBM के सीईओ अरविंद कृष्णा, AMD की सीईओ लिसा सु, मॉडर्ना के सीईओ नूबर अफयान और होलटेक इंटरनेशनल के सीईओ डॉ. कृष्ण सिंह सहित कई सीईओ मौजूद रहे. इस बैठक में पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए     |     जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिली इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद. कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संवेदनशील होकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और किया निराकरण.     |     स्वरोजगार योजना में लाभ देने के निर्देश बीपीएल में नाम जोडे, स्पोन्सरशिप योजना में लाभ दें कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     दिव्यांगजनो के प्रति संवेदनशीलता रखें और उनके हुनर को प्रोत्साहित करें- विधायक श्री भीमावद     |     समिति प्रबंधक की सेवा समाप्ति के शाजापुर कलेक्टर ने दिए निर्देश     |     ASI ने पत्नी और साली के साथ किया ऐसा काम, घर के बाहर तक आ रही थी चीखने की आवाज, 6 मिनट में ही कर दिया पूरा खेल खत्म     |     चलती एम्बुलेंस में नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार.. बहन और बहनोई ने दिया पूरा साथ, खुलासा होते ही परिजनों के उड़े होश     |     जनपद अध्यक्ष ने घर में घुसकर विधायक की बेटी को बेरहमी से पीटा, पीड़िता बोली- गला दबाकर की जान से मारने की कोशिश     |     2 हजार का फरार इनामी आरोपी पकड़ाया, शाजापुर जिले के सुनेरा का मामला     |     इंदौर से बैंकॉक के लिए इस दिन से शुरू होने जा रही सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट, यूएस और कनाडा जाना भी होगा आसान     |