राजगढ
*
राजगढ जिले में चोरियो की रोकथाम कर आरोपियो के विरुद्ध कडी से कडी कार्यवाही करने हेतु हेतु जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य मिश्रा (IPS) जी के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा जी, एसडीओपी श्रीमती नेहा गौर (अनुभाग ब्यावरा) के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी करनवास रमेश जाट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना करनवास क्षेत्र के मोटर चोर गिरोह को पकड कर चोरी गये मशरुका को शीघ्र बरामद कर चोरी का पर्दाफास किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण : थाना करनवास में दिनांक 18.09.24 को फरियादी मानसिंह पिता विजयसिंह सौंधिया उम्र 28 साल निवासी माधौपुरा ने रिपोर्ट किया कि मेरा खेत ग्राम माधौपुरा में है मेरे खेत मे ट्युबेल मे 3 HP की टेक्समो कंपनी की मोटर चोरी करने की रिपोर्ट आरोपी मनीष पिता रामचंदर कुशवाह व अज्ञात दो आरोपियो के विरुध्द की गई जिस पर अपराध क्रमांक 106/24 धारा 303(2) बीएनएस व दिनांक 20.09.24 को फरियादी संजय पिता जगदीश प्रसाद जाटव निवासी पनाली हाल निवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करनवास के दवारा अस्पताल प्रांगण में लगी ट्युबेल मोटर पाईप सहित चोरी करने की रिपोर्ट की गई थी जिस पर से अपराध क्रमांक 108/24 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया
दौराने अपराध विवेचना में उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी करनवास के द्वारा वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन व दिशा निर्देश पर तत्काल संज्ञान लिया गया व आरोपियो की धर पकड हेतु टीम गठित कर मुखबिर मामूर किये व आरोपियान की तलाश पतारसी की गई व अभिरक्षा में लेकर कडी पुछताछ की गई जिससे एक के बाद एक आरोपियो ने चोरी के मशरुका का स्वेच्छा खुलासा किया जो आरोपी मनीष पिता रामचंदर कुशवाह उम्र 22 साल से दिनांक 17.09.24 को मानसिह के खेत पर चोरी हुई पानी की ट्युबेल कीमती 15000 हजार रुपये व दिनांक 20.09.24 को फरियादी संजय़ जाटव की रिपोर्ट से सी.एस.सी करनवास से चोरी हुई ट्युबेल मय पाईप कीमती 15000 हजार रुपये की बरामद कर जप्त मशरुका पुलिस कब्जा लिया गया है। आरोपिय़ान से पुछताछ व लेख धारा 23(2) भा.सा.अधिनियम मेमो के आधार पर राहुल पिता चंदन कुशवाह उम्र 22 साल निवासी ग्राम किशनपुरिया से भी पुछताछ की गई पुछताछ करने पर उसके द्वारा उकत् चोरियो में संलिप्ता पाई गई व आरोपीगणो द्वारा ग्राम चमारी थाना देहात ब्यावरा से भी पानी की मोटर चोरी करना स्वीकार किया है । आरोपियो को शीघ्र माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।
उक्त संपूर्ण सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी करनवास उनि रमेश जाट , उनि गिरवरसिंह मरावी , सउनि राकेश कुमार बीलरवान , म.प्रआर. 386 माया निगम , प्रआर.361 मोहन शर्मा, व आर. 1025 जयप्रकाश आर.818 अजय जाट , 750 राजदीपसिहं , आर.884 धर्मेन्द्र जाटव , आर.704 रमेश कर्मा सैनिक 294 धर्मेन्द्र शर्मा सैनिक 324 मुकेश यादव , सैनिक 41 मोहन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :