अग्निवीर को सरकारी नौकरी, महिलाओं को 2100 रु, 10 लाख का मुफ्त इलाज..हरियाणा में बीजेपी के 20 बड़े वादे

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने 20 बड़े दावे किए हैं. जेपी नड्डा और नायब सैनी ने रोहतक में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि वह हरियाणा में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. सभी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये महीना देंगे.

इसके अलावा हर महिलाओं को घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर देंगे. सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि करेंगे. नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में कालेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर देंगे. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाएंगे. इसके अलावा और भी कई वादे हैं. उधर, कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों से 7 गारंटी का वादा किया है.

BJP के संकल्प पत्र में ये 20 बड़े दावे

  • सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
  • 24 फसलों की घोषित MSP पर खरीद
  • प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक फ्री इलाज, 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज
  • 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी
  • 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अवसर ओर नेशनल अप्रेंटिस प्रमोशन योजना से मासिक स्टाईपेंड
  • छोटी पिछड़ी समाज की जातियों के लिए अलग-अलग कल्याण बोर्ड
  • सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
  • दक्षिण हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क
  • देश के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढने वाले OBC और SC जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति
  • OBC वर्ग के उद्यमियों की मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रूपए तक के ऋण की गारंटी हरियाणा सरकार उठाएगी
  • हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी

हरियाणा में कांग्रेस ने किया 7 गारंटी का वादा

कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों से 7 गारंटी का वादा किया है. घोषणापत्र में महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 25 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस का जिक्र किया गया है. कांग्रेस ने एमएसपी की कानूनी गारंटी और जाति आधारित सर्वेक्षण के साथ ही 18 से 60 साल तक की महिलाओं के लिए हर महीने 2000 रुपये, वृद्धों-दिव्यांगो और विधवाओं को हर महीने छह-छह हजार रुपये की पेंशन का वादा दिया है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान है. 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मैसूर की राजमाता ने तिरुमाला मंदिर में दान किए 100 किलो के चांदी के दीपक, क्या है 300 साल पुरानी परंपरा?     |     पहले फंदे पर लटका फिर रेत लिया गला, अस्पताल ले गए तो एंबुलेंस से भागा, युवक पर शादी का भूत सवार; बोला- जल्द बनाओ दूल्हा नहीं तो…     |     नाराजगी दूर करना या OBC समीकरण को साधना… भुजबल को मंत्री बनाने के लिए पीछे अजित पवार का प्लान?     |     मुंबई में फिर कोरोना की दहशत! 53 मरीज मिले पॉजिटिव; दो की मौत; अलर्ट पर विभाग     |     हेलीकॉप्टर बुकिंग कर ली है, लेकिन अब कैंसिल करना है, पैसा मिलेगा या नहीं? जान लीजिए     |     पूरा पाकिस्तान भारत की जद में, बच नहीं पाएगा… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद टॉप आर्मी अफसर का बड़ा दावा     |     सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मंत्री विजय शाह केस में एसआईटी का गठन, इन 3 IPS को मिली जांच     |     ज्योति के 487 Video, जिसमें छिपे ‘राज’ की तलाश में एजेंसियां, पहलगाम अटैक के बाद ऐसा क्या किया, जिससे रडार पर आई?     |     पुलिस कंट्रोल रूम, शाजापुर में “टेक्नोलॉजी इम्प्लीमेंटेशन सेमिनार” का सफल आयोजन     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को सम्मान पूर्वक बिदाई देते हुए पीपीओ प्रदान किए —– ➡️ माह अप्रैल 2025 में 19 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |