राजगढ़ कलेक्टर ने दिखाई सख्ती,स्कूलों के परिणाम में सुधार न होने पर 09 प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी, 03 प्राचार्यों को एस.सी.एन. जारी करने के निर्देश, 04 स्कूलों की एस.डी.एम. को जांच करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
राजगढ़ 14 सितम्बर, 2024
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गत सत्र में कम परिणाम देने वाले स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने कहां कि सभी प्राचार्य यह समझ लें कि रिजल्ट में शत-प्रतिशत सुधार करना है। शिक्षकों के कार्य को बहुत सीरियस लिया जाएगा। अच्छा रिजल्ट देने वाले शिक्षकों का सम्मान होगा ।
शासकीय हाई स्कूल धनवासकला में साइंस, गणित, अंग्रेजी का रिजल्ट अपेक्षित न होने पर प्राचार्य श्रीमती ललिता मेवाडे व गणित शिक्षक श्री ललित देसाय की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शासकीय हाई स्कूल लखेसरा में शिक्षक श्री अशोक गोस्वामी स्कूल में पदस्थ है, लेकिन वहां जनशिक्षक का कार्य कर रहे। उनके विषय का परिणाम सही नहीं आया। कलेक्टर ने जनशिक्षक को एस.सी.एन. जारी करने के निर्देश दिए। हिरनखेड़ी हाई स्कूल का गणित व अंग्रेजी का परिणाम अपेक्षित न होने पर संबंधित शिक्षक का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। हाई स्कूल मचलपुर-राजगढ़ में गड़बड़ी की शिकायत पर बी.ई.ओ. और एस.डी.एम. को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल माचलपुर-जीरापुर के प्राचार्य श्री दिनेश गौतम ने बताया कि गणित विषय के शिक्षक श्री गोविंद पाटीदार ने रुचि लेकर छात्र-छात्राओं को नहीं पढ़ाया। जिस पर कलेक्टर ने एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। साथ ही रिजल्ट में सुधार करने की चेतावनी दी। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हर गलती बच्चों या अभिभावक की नहीं होती है। शिक्षक भी अपनी गलतियों को स्वीकार करें। इस प्रकार उन्होंने एक-एक स्कूल के रिजल्ट की समीक्षा की। रिजल्ट सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।।
Department of School Education, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh