गौतम गंभीर दोस्त नहीं था, हम एक ही चीज के लिए लड़ते थे, आकाश चोपड़ा ने बयां किया बीते दिनों का हाल

आकाश चोपड़ा ने अपने बीते दिनों का हाल बयां किया है. ऐसा करते हुए उन्होंने गौतम गंभीर को लेकर काफी सारी बातें शेयर की हैं. इसमें गौतम गंभीर से उनके रिश्ते कैसे थे? गौतम गंभीर का स्वभाव कैसा था? क्रिकेट को लेकर गंभीर का अप्रोच कैसा था? ऐसे तमाम पहलुओं पर आकाश चोपड़ा ने बात की है. आकाश चोपड़ा ने ये सारी बातें बताते हुए जो सबसे चौंकाने वाली बात कही वो ये कि गौतम गंभीर कभी दोस्त था ही नहीं. उन्होंने ये सारी बातें राज शमानी के यू-ट्यूब पॉडकास्ट पर शेयर की.

आज भले ही गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं और आकाश चोपड़ा भी हिंदी कमेंट्री का सबसे चर्चित चेहरा है. लेकिन, इनके क्रिकेट की शुरुआत लगभग साथ-साथ ही हुई थी. आकाश और गंभीर दोनों दिल्ली क्रिकेट से तो आते ही थे, इसके अलावा एक समानता ये भी थी कि दोनों ही ओपनर थे. दोनों के बीच यही समानता उनके बीच की प्रतिद्वन्दिता या लड़ाई की जड़ थी, जिसका इल्म आकाश चोपड़ा की कही बातों से भी होता है.

गौतम गंभीर कभी दोस्त नहीं थे- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने और गंभीर ने जब खेलना शुरू किया था, तभी से दोनों प्रतिद्वन्दी थी. उन्होंने माना कि ईमानदारी से कहूं तो गंभीर कभी दोस्त था ही नहीं. हम प्रतिद्वन्दी थे जो टीम इंडिया में एक ही जगह के लिए लड़ रहे थे और वो थी ओपनिंग.

दिल का अच्छा और क्रिकेट को लेकर जुनूनी गंभीर

आकाश चोपड़ा ने हालांकि गंभीर के नेचर और क्रिकेट को लेकर उनके जुनून की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो एक जुझारू, मेहनती और अपने खेल को लेकर सीरियस रहने वाला इंसान है. वो दिल का अच्छा और सच्चा भी है. जिस तरह के अमीर परिवार से गंभीर आते हैं, वैसे घरों के लड़कों को उतनी मेहनत करते देखना हैरान करता था. गंभीर पूरा दिन ग्राउंड पर बिताता था.

आकाश चोपड़ा और गौतम गंभीर का करियर

आकाश चोपड़ा ने गंभीर के जिस जुनून और मेहनत का बखान किया उसका उन्हें इनाम भी मिला. यही वजह है कि भारत के लिए तो ये दोनों खेले जिनके बीच प्रतिद्वन्दिता थी लेकिन जो लंबे समय तक टिककर खेला वो रहे गौतम गंभीर. आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए सिर्फ 10 टेस्ट खेले. वहीं गौतम गंभीर ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 T20I खेले हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |     मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर     |